पटना: जमीन के बदले नौकरी घोटाला (Land For Job) मामला इस वक़्त बिहार में काफी गरमाया हुआ है। सोमवार को CBI इस घोटाले को लेकर राबड़ी देवी के आवास 10 सर्कुलर रोड पर उनसे पूछताछ करने पहुँची। बताया जा रहा है कि CBI की 15 सदस्यीय टीम राबड़ी देवी से हर समय पूछताछ कर रही है। वहीं अब एक और बड़ी खबर आई है कि पूछताछ का यह सिलसिला यहीं नहीं रुकेगा। यानी राबड़ी देवी के बाद CBI की टीम लालू प्रसाद यादव से पूछताछ करने आएगी। सूत्रों के मुताबिक CBI की टीम मंगलवार को लालू प्रसाद यादव से पूछताछ कर सकती है।
कल लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी की बड़ी बेटी मीसा भारती से भी पूछताछ हो सकती है। आपको बता दें, RCTC नौकरी घोटाला मामले में CBI की टीम आज सुबह पूर्व CM राबड़ी देवी के घर पहुँची जहाँ CBI के अधिकारी राबड़ी देवी से पूछताछ कर रहे हैं। ऐसा भी कहा जाता है कि CBI की टीम तीन या चार गाड़ियों में यात्रा करके सीधे राबड़ी आवास के अंदर पहुँची, जहाँ उन्होंने सबसे पहले आवास पर मौजूद कर्मचारियों और सुरक्षाकर्मियों से खुफिया जानकारी जुटाई. फिर उन्होंने राबड़ी देवी के बारे में पूछताछ की।
उधर, राबड़ी देवी द्वारा पूछे गए इस सवाल को लेकर बिहार के सीएम CM कुमार ने भी डिप्टी CM तेजस्वी यादव से जानकारी ली। CBI से संपर्क करने के लिए नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव से बात की। वहीं, इससे पहले बिहार विधानमंडल भी दोनों सदनों के कार्यवाही में हिस्सा लेने गए थे। उधर, CBI के इस सवाल को लेकर JDU के राष्ट्रीय मुख्य महासचिव केसी त्यागी ने कहा कि हमने नीतीश कुमार के 3C (ट्रिपल सी) फॉर्मूले पर कभी समझौता नहीं किया है न ही करेंगे।
केंद्रीय एजेंसी ने 23 सितंबर 2021 को रेलवे में जमीन के बदले नौकरी घोटाले को लेकर शुरुआती छानबीन की थी, जो 18 मई को FIR बन गई। एजेंसी के अनुसार, रेलवे अधिकारियों द्वारा “अत्यधिक जल्दबाजी” में किए जाने वाले आवेदन के तीन दिनों के भीतर ग्रुप डी पदों को बदलने के लिए उम्मीदवारों को नामांकित किया किया गया था और बाद में “लोग स्वयं या उनके परिवार के सदस्य इसकी भूमि हस्तांतरित की गई थी”।
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…