नोएडा. उत्तर प्रदेश के नोएडा में रिश्वत के मामले में जांच करने पहुंची सीबीआई टीम पर आरोपी दारोगा सुनिल दत्त के परिवार ने हमला कर दिया. इस दौरान सीबीआई के कुछ अधिकारियों को मामूली चोटें भी आईं. घटना के समय सीबीआई की टीम रिश्वत लेने के केस की जांच के सिलसिले में दारोगा सुनिल दत्त को गिरफ्तार करने नोएडा स्थित उसके गांव में पहुंची थी. जहां उसके परिवार और कुछ लोगों ने टीम पर अचानक हमला कर दिया गया. मौके पर किसी ने फोन कर पुलिस को इस मामले की सूचना दी. आनन-फानन में पुलिसकर्मियों ने पहुंचकर सीबीआई टीम को बचाया.
सीबीआई टीम विकास प्रधिकरण में जमीन खरीद पर हुए 12 करोड़ रुपए के घोटाले की जांच के दौरान आरोपियों से 22 लाख रुपए लेने के आरोपी दारोगा सुनिल दत्त को गिरफ्तार करने उसके पैतृक गांव के फार्म हाउस पहुंची थी. जैसे ही टीम ने छापा मारा, आरोपी के परिवार और वहां मौजूद ग्रामीणों ने सीबीआई टीम पर हमला कर दिया. सूचना पाकर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सीबीआई टीम को बचाया. पुलिस ने इस मामले में कई आरोपियों को हिरासत में ले लिया है. वहीं सीबीआई अधिकारियों के साथ मारपीट और सरकारी कार्य में बाधा डालने को लेकर 12 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरोपी सुनिल के नोएडा फार्म हाउस में छिपे होने के इनपुट मिलने के बाद सीबीआई टीम जांच करने पहुंची. लेकिन वहां उसके परिवार ने उल्टा सीबीआई टीम पर ही हमला बोल दिया. नोएडा पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी को भगाने के लिए सीबीआई टीम पर परिवार के लोगों ने हमला किया है.
आज आईपीएल 25 के लिए चल रहे मॉक ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने सबसे ऊंची…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से एक ऐसी शादी की घटना सामने आई है, जहां…
फिल्म निर्माता सुभाष घई हिंदी सिनेमा के सबसे प्रतिभाशाली अभिनेताओं में से एक मनोज बाजपेयी…
अय्यर के शतक जड़ते ही आईपीएल मॉक औक्सन में उनकी किस्मत चमक गई. आईपीएल 2025…
जीमेल यूजर्स को Google Photos, Gmail,Google Drive और बाकी सर्विसेस के लिए 15GB का फ्री…
हाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अभिनेता एजाज खान मुंबई की वर्सोवा सीट से चुनाव लड़ रहे…