Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • रेलवे टेंडर घोटाला: सीबीआई ने राबड़ी देवी के घर डाली रेड, तेजस्वी यादव से 4 घंटे तक चली पूछताछ

रेलवे टेंडर घोटाला: सीबीआई ने राबड़ी देवी के घर डाली रेड, तेजस्वी यादव से 4 घंटे तक चली पूछताछ

लालू प्रसाद यादव के रेल मंत्री रहने के दौरान हुए रेलवे टेंडर घोटाला मामले में सीबीआई ने राबड़ी देवी के घर छानबीन की वहीं उनके बेटे और बिहार के पूर्व सीएम तेजस्वी यादव से चार घंटे तक पूछताछ की. इससे पहले भी इसी मामले को लेकर इन दोनों से कई बार पूछताछ की जा चुकी है.

Advertisement
Rabri devi Tejaswi Yadav
  • April 10, 2018 4:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

पटनाः सीबीआई ने रेलवे टेंडर घोटाले के मामले को लेकर बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी के घर पर छानबीन की वहीं उनके बेटे तेजस्वी यादव से चार घंटे तक पूछताछ की गई. इससे पहले रावड़ी देवी से इसी मामले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय के कार्यालय में पूछताछ की जा चुकी है. राबड़ी देवी ने रेलवे टेंडर में अनियमितता बरतने के झूठे मामले में राजद अध्यक्ष लालू यादव पर सीबीआई ने बिना किसी सबूत के प्राथमिकी दर्ज करने की बात भी कही थी.

दरअसल लालू यादव के रेल मंत्री रहने के दौरान रेलवे के दो होटलों को लीज पर देने में भ्रष्टाचार के मामले में राबड़ी देवी के घर पर छानबीन की गई. इस मामले में राबड़ी, तेजस्वी यादव, प्रेमचंद गुप्ता और उनकी पत्नी सरला गुप्ता समेत आईआरसीटीसी के तत्कालीन प्रबंध निदेशक पीके गोयल और दोनों होटल को लीज पर देने वाले विनय कोचर और विजय कोचर को नामजद अभियुक्त बनाया गया है.

बता दें कि इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय पूर्व सीएम तेजस्वीय यादव से इस मामले में 13 नवंबर और 10 अक्टूबर को पूछताछ कर चुकी है. ईडी तेजस्वी यादव, लालू प्रसाद याद और परिवार के अन्य सदस्यों के खिलाफ धन शोधन एक्ट के तहत अनियमितताओं की जांच कर रही है. बता दें कि ईडी ने 27 जुलाई को केंद्रीय जांच ब्यूरो द्वारा एफआईआर के तहत धन शोधन एक्ट (पीएमएलए) के अंतर्गत एक मामला दर्ज किया था.

यह भी पढ़ें- शादी के सवाल पर बोले तेजस्वी यादव- मेरे प्यारे चाचा नीतीश कुमार से भी पूछो कि उनका बेटा कब शादी करेगा?

तेजस्वी यादव का नीतीश कुमार पर हमला, बोले- बार-बार जनादेश का कत्ल करते हैं मुख्यमंत्री

 

 

 

Tags

Advertisement