Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • INX मनी लॉन्ड्रिंग केस: CBI का दावा- लंदन में सबूतों को नष्ट कर रहे थे कार्ति चिदंबरम

INX मनी लॉन्ड्रिंग केस: CBI का दावा- लंदन में सबूतों को नष्ट कर रहे थे कार्ति चिदंबरम

पूर्व वित्त और गृह मंत्री पी. चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम को सीबीआई ने आईएनएक्स मीडिया मनी लॉन्ड्रिंग मामले में चेन्नई एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया है. सीबीआई का दावा है कि कार्ति लंदन में रहकर अपने खिलाफ चल रही जांच के सबूतों को नष्ट कर रहे थे.

Advertisement
Karti Chidambaram INX Media Case CBI
  • February 28, 2018 3:57 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्लीः आईएनएक्स मीडिया मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बुधवार सुबह सीबीआई ने पूर्व वित्त मंत्री और गृह मंत्री पी. चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम को चेन्नई एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया. कार्ति को उस समय गिरफ्तार किया गया जब वह लंदन से लौट रहे थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीबीआई ने इस बारे में बताया कि कार्ति चिदंबरम जांच में सहयोग नहीं कर रहे थे. कार्ति सीबीआई के सवालों के जवाब भी नहीं दे रहे थे. सीबीआई की मानें तो कार्ति लंदन में अपने खिलाफ चल रही जांच के सबूतों को नष्ट कर रहे थे.

सीबीआई ने दावा किया है कि उनके पास कार्ति के खिलाफ पुख्ता सबूत हैं. बताते चलें कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मई 2017 में कार्ति चिदंबरम के खिलाफ एक केस दर्ज किया था. इसमें विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (FIPB) ने कानूनी दायरे से अधिक के विदेशी निवेश प्राप्त करने पर आईएनएक्स मीडिया को मंजूरी में अनियमितताओं का आरोप लगाया था. यह आईएनएक्स मीडिया में करीब 300 करोड़ रुपये के विदेशी निवेश का मामला था. उस समय कार्ति के पिता पी. चिदंबरम UPA सरकार में वित्त मंत्री थे. ईडी के अनुसार कार्ति चिदंबरम पर रिश्वत लेने का आरोप लगाया गया है.

इस सिलसिले में जांच एजेंसियां पहले भी कार्ति से पूछताछ कर चुकी है. सितंबर 2017 में ईडी ने कार्ति चिदंबरम की दिल्ली और चेन्नई स्थित कई संपत्तियां जब्त की थीं. कार्ति की गिरफ्तारी पर उनके पिता पी. चिदंबरम की ओर से अभी कोई बयान नहीं आया है. बताया जा रहा है कि पी. चिदंबरम भी इस समय लंदन में हैं. कार्ति चिदंबरम की गिरफ्तारी ऐसे वक्त पर हुई है जब संसद का नया अधिवेशन शुरू होने वाला है और कहा जा रहा है कि विपक्ष मोदी सरकार को पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) में हुए करीब 11 हजार करोड़ रुपये के घोटाले पर घेरने की तैयारी कर रहा है.

INX मनी लांड्रिंग केस: कार्ति चिदंबरम को सीबीआई ने किया चेन्नई एयरपोर्ट से गिरफ्तार

Tags

Advertisement