नई दिल्ली :राजद सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के खिलाफ एक बार फिर भ्रष्टाचार का केस खुल गया है. जहां CBI ने उनके रेलवे डील से जुड़े केस को फिर खंगालने का फैसला किया है. ये केस उस समय खुला है जब बिहार में नीतीश कुमार और लालू प्रसाद की पार्टी […]
नई दिल्ली :राजद सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के खिलाफ एक बार फिर भ्रष्टाचार का केस खुल गया है. जहां CBI ने उनके रेलवे डील से जुड़े केस को फिर खंगालने का फैसला किया है. ये केस उस समय खुला है जब बिहार में नीतीश कुमार और लालू प्रसाद की पार्टी आरजेडी और जेडीयू की गठबंधन सरकार है. बता दें, इस केस में बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी प्रसाद यादव को भी आरोपी बनाया गया है. ऐसे में बिहार में एक बार फिर सियासी भूचाल का आना तो तय है.
गौरतलब है कि साल 2018 में सीबीआई ने लालू के खिलाफ इस रेलवे प्रोजेक्ट आवंटन मामले में भ्रष्टाचार के आरोप लगने के बाद जांच शुरू की थी. हालांकि उस दौरान आरोप के आधार पर जांच आगे ना बढ़ाने को लेकर केस को बंद कर दिया गया था. मालूम हो पूर्व सीएम पर आरोप था कि उन्होंने यह गड़बड़ियां यूपीए सरकार में बतौर रेलवे मंत्री रहने के दौरान की थीं.
सीबीआई ने मई 2021 में केस को बंद कर दिया था. रिपोर्ट में बताया गया था कि सीबीआई को लालू के खिलाफ कोई पुख्ता सबूत नहीं मिल पाया था. मामले में लालू और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के अलावा उनकी बेटी चंदा यादव के खिलाफ भी जांच बिठाई गई। लालू पर आरोप है कि उन्होंने रेलवे के प्रोजेक्ट्स निजी कंपनी को दिए थे. इसके बदले में उन्हें दक्षिणी दिल्ली की एक प्रॉपर्टी दी गई थी. इस निजी कंपनी ने एक शेल कंपनी के द्वारा प्रॉपर्टी काफी कम दाम में खरीदी थी. इसके बाद यह जमीन शेल कंपनी से तेजस्वी यादव और लालू यादव के संबंधियों ने खरीद ली.
कहा गया था कि दक्षिणी दिल्ली की यह प्रॉपर्टी लालू यादव को रिश्वत के रूप में दी गई थी. बता दें, इस समय बिहार में जदयू और राजद गठबंधन की सरकार है. कुछ महीने पहले ही जदयू ने भाजपा के साथ अपना गठबंधन तोड़ा था. ऐसे में बिहार की सियासत का इस केस खुलने पर फिर गरमाना तय माना जा रहा है.
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार