CBI Raids: बंगाल के मंत्री फिरहाद हाकिम और मदन मित्रा के घर समेत 15 जगहों पर सीबीआई की छापेमारी

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में ईडी और सीबीआई लगातार ममता बनर्जी की मुसीबतें बढ़ा रही है। बता दें कि शिक्षक भर्ती घोटाले में ममता बनर्जी के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी से लेकर ममता के कई करीबी नेता जेल भेजे जा चुके हैं। इसी बीच अब सीबीआई ने नगर पालिकाओं में भर्ती के केस में जांच तेज […]

Advertisement
CBI Raids: बंगाल के मंत्री फिरहाद हाकिम और मदन मित्रा के घर समेत 15 जगहों पर सीबीआई की छापेमारी

Arpit Shukla

  • October 8, 2023 1:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में ईडी और सीबीआई लगातार ममता बनर्जी की मुसीबतें बढ़ा रही है। बता दें कि शिक्षक भर्ती घोटाले में ममता बनर्जी के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी से लेकर ममता के कई करीबी नेता जेल भेजे जा चुके हैं। इसी बीच अब सीबीआई ने नगर पालिकाओं में भर्ती के केस में जांच तेज कर दी है। इसी कड़ी में रविवार को पश्चिम बंगाल के मंत्री और कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम के आवास पर सीबीआई ने तलाशी ली। इसी मामले की जांच के सिलसिले में सीबीआई अधिकारियों की एक दूसरी टीम तृणमूल कांग्रेस के विधायक और मंत्री मदन मित्रा के घर पर पहुंची। बता दें कि दोनों ही नेता ममता बनर्जी के बहुत करीबी हैं।

भारी सुरक्षाबल तैनात

मदन मित्रा और फिरहाद हाकिम के आवास के बाहर सेंट्रल रिजर्व फोर्स तैनात की गई है। बता दें कि किसी को भी घर में प्रवेश करने या घर से बाहर आने की अनुमति नहीं है। दक्षिण कोलकाता के चेतला में स्थित हकीम के घर पर केंद्रीय बल के जवानों ने मंत्री के निजी बॉडीगार्ड्स और अधिवक्ताओं को भी आवास में प्रवेश करने से मना कर दिया है।

समर्थकों का प्रदर्शन

मंत्री फिरहाद हाकिम की बेटी प्रियदर्शनी हकीम को भी शुरुआत में घर में प्रवेश करने से रोका गया था, लेकिन बाद में उनको अनुमति दे दी गई। हकीम और तृणमूल कांग्रेस के स्थानीय समर्थकों ने सीबीआई की रेड और तलाशी अभियान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है।

Advertisement