मणिपुर हिंसा: जांच के लिए CBI ने किया SIT का गठन

इंफाल : मणिपुर में काफी दिनों से कुकी और मैतई समुदाय के बीच हिंसा हो रही है. इस हिंसा में 100 से अधिक लोगों की मौत हो गई है. इसी बीच CBI ने DIG रैंक के अधिकारी के तहत 9 जून को SIT का गठन किया है. सीबाआई के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हम 6 एफआईआर की जांच करेंगे. जिसमें 5 मामले आपराधिक षड्यंत्र पर है वहीं एक मामला सामान्य साजिश का है. अमित शाह ने मणिपुर दौरे के दौरान कहा इन 6 एफआईआर की जांच सीबीआई करेगी.

सरकार ने राहत पैकेज का किया ऐलान

केंद्र सरकार ने ऐलान किया है कि हिंसा प्रभावित परिवारों के लिए 101 करोड़ रूपये के राहत पैकेज का ऐलान किया है. वहीं कांग्रेस के नेता बीजेपी से सवाल पूछ रहे है. कांग्रेस नेता पीएम मोदी से लगातार सवाल पूछ रहे है कि इतने दिन बाद भी अभी तक पीएम मणिपुर का दौरा क्यों नहीं किए है. इसी बीच कांग्रेस नेताओं ने कहा कि पीएम मोदी सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल को राज्य में जाने के लिए प्रोत्साहित क्यों नहीं कर रहे है. सुरक्षा बलों ने राज्य में छीने गए गोला-बारूद और हथियारों को बरामद करने के लिए तलाशी चला रही है. सुरक्षा बल लोगों से लगातार अपील कर रहे है कि अपने हथियार जमा करा दें.

क्या है हिंसा का कारण

मणिपुर में हिंसा की मुख्य वजह दो कुकी और मैतई है. पूरे प्रदेश में मैतई समुदाय की आबादी सबसे अधिक है. इन दोनों समुदायों के बीच अपने हक के लिए टकराव होता रहता है. ये मामला तब और तूल पकड़ लिया जब हाईकोर्ट ने आदेश दिया था कि मैतई समुदाय को एसटी में शामिल किया जाए. इसी आदेश के बाद प्रदेश में दंगा भड़क गया. कुकी समुदाय के लोग मैतई समुदाय को एसटी में शामिल करने का विरोध कर रहे है. मैतई समुदाय 2012 से ही एसटी में शामिल होने के लिए आंदोलन कर रहा है.

Tags

"manipur violenceAmit ShahCBICBI NewsManipurmanipur newsmanipur violence newsअमित शाहअमित शाह न्यूजअमित शाह स्पीच
विज्ञापन