नई दिल्ली. सीबीआई ने दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है. इसमें उनकी पत्नी पूनम और उनके चार बिजनेस पार्टनर के खिलाफ भी आय ये अधिक संपत्ति रखने के मामले में चार्जशीट दाखिल की गई. हाल ही में केंद्र सरकार ने सीबीआई को सत्येंद्र जैन के खिलाफ जांच करने की अनुमति दे दी है. इस मामले में सीबीआई ने पिछले साल 24 अगस्त को सत्येंद्र जैन के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का केस दर्ज किया था.
ये केस सत्येंद्र जैन, उनकी पत्नी पूनम और उनके चार बिजनेस पार्टनर, अजीत प्रसाद जैन, वैभव जैन, सुनील जैन और आयुष जैन के खिलाफ दर्ज हुआ. इसमें चार कंपनियों, प्रयास इंफो सोल्यूशन, अकिन्चन डेवेलपर्स, मंगलायत्न प्रोजेक्ट्स और इंडो मेटल इंपेक्स प्राइवेट लिमिटेड के नाम शामिल किए गए हैं. सीबीआई का आरोप है कि सत्येंद्र जैन ने मनी लॉन्ड्रिंग करके 54 मुखौटा कंपनियों में 16.39 करोड़ रुपए का काला धन खपाया और 1.47 करोड़ रुपए की आय से अधिक संपत्ति भी रखी.
सीबीआई ने सभी आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दायर कर ली है. उन्होंने अपनी चार्जशीट में कहा कि 14 फरवरी 2015 से 31 मई 2017 तक दिल्ली सरकार में रहने पर सत्येंद्र जैन ने 1.62 करोड़ रुपए की संपत्ति अपने और परिवार वालों के नाम में ली है जो उनकी आय से कहीं ज्यादा है. केंद्र द्वारा सत्येंद्र जैन के खिलाफ केस करने की अनुमति देने पर आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने भाजपा को दिल्ली वालों का दुश्मन बताया था. उन्होंने इसे हास्यास्पद बताया और सत्येंद्र जैन पर लगे आरोपों से इंकार कर दिया था. उन्होंने कहा, ‘जैन ने किसी भी कंपनी में 2013 के बाद से एक भी पैसे का निवेश नहीं किया है.’
डोनाल्ड ट्रंप के समर्थन में खुलकर बोलने वाली दक्षिणपंथी राजनीतिक कार्यकर्ता और प्रभावशाली लॉरा लूमर…
1980 के दशक में अफगानिस्तान में हिंदू व्यापारिक समुदाय सक्रिय था, जो व्यापार और व्यवसाय…
आर्थिक सुधारों के जनक पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का शनिवार (28 दिसंबर 2024) को निगम…
Nitish Reddy Century: नीतीश रेड्डी ने मेलबर्न टेस्ट में दमदार प्रदर्शन करते हुए शतक जड़…
दिल्ली में नीतीश कुमार पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के परिवार से मुलाकात कर सकते हैं।…
अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा, "दिल्ली के कई बीजेपी नेताओं ने मुझसे कहा कि जीतना…