CBI against Lalu Prasad Yadav Bail Plea: सीबीआई ने किया लालू यादव की जमानत याचिका का विरोध, बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

CBI against Lalu Prasad Yadav Bail Plea: सुप्रीम कोर्ट में सीबीआई ने लालू प्रसाद यादव की जमानत याचिका का विरोध किया है. इस मामले में बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव की याचिका के खिलाफ सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर किया है.

Advertisement
CBI against Lalu Prasad Yadav Bail Plea: सीबीआई ने किया लालू यादव की जमानत याचिका का विरोध, बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

Aanchal Pandey

  • April 9, 2019 12:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली: चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव की सुप्रीम कोर्ट में जमानत याचिका का सीबीआई ने विरोध किया है. सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल कर कहा है कि लालू यादव अस्पताल से राजनीतिक गतिविधियों का संचालन कर रहे हैं. यही नहीं सीबीआई ने लालू यादव की जमानत के खिलाफ दायर हलफनामे में ये भी कहा है कि वो जेल में न रहकर अस्पताल के विशेष वार्ड में रहते हैं और वहीं से राजनीतिक गतिविधियां चलाते हैं. सीबीआई ने कहा है कि आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर लालू यादव जमानत मांग रहे है ताकि वो राजनीति में एक्टिव हो सकें.

सीबीआई ने ये भी कहा है कि एक राज्य के सीएम के रूप में लालू यादव की नापाक हरकत ने पूरे देश की अंतरात्मा को हिला कर रख दिया है और सीबीआई उन्हें जमानत पर छोड़े जाने का पुरजोर विरोध करती है. सुप्रीम कोर्ट इस मामले पर बुधवार को सुनवाई करेगा. गौरतलब है कि लालू यादव ने अपनी बीमारी का हवाला देते हुए सुप्रीम कोर्ट में जमानत की अर्जी दाखिल की है. लालू ने कहा है कि वो 71 साल के हैं और साथ ही साथ एक राष्ट्रीय पार्टी के अध्यक्ष भी हैं.

लालू प्रसाद यादव जब रांची के अस्पताल के विशेष वार्ड में अपना समय बिता रहे थे तो उनसे मिलने की नेता पहुंचे. उन नेताओं की सूची सुप्रीम कोर्ट में सीबीआई द्वारा प्रस्तुत की गई है. इस सूची में तेजस्वी यादव, उपेंद्र सिंह कुशवाहा, जीतनराम मांझा, शत्रुघ्न सिन्हा, शरद यादव, सिताराम येचुरी जैसे दिग्गज नाम भी शामिल हैं.

Mukesh Ambani Sets Up Real Estate Company: सस्ते मोबाइल के बाद अब सस्ता घर देने की तैयारी में मुकेश अंबानी की रिलायंस, वर्ल्ड क्लास मेगासिटी प्रोजेक्ट पर काम शुरू

First Time Voters List: दिल्ली में पौने तीन लाख नए वोटरों को नहीं मिलेगा लोकसभा चुनाव में वोट डालने का मौका, ये है वजह

Tags

Advertisement