दिल्ली: स्कूल में बस में लगी भीषण आग, 21 बच्चे थे सवार

नई दिल्ली, राजधानी दिल्ली के रोहिणी इलाके में आज दोपहर के वक्त एक बड़ा हादसा होने से बाल-बाल बच गया, दरअसल, रोहिणी इलाके के सेक्टर 7 में एक प्राइवेट स्कूल की बस में अचानक भीषण आग लग गई और देखते ही देखते पूरी बस को आग ने अपनी चपेट में ले लिया. A fire call […]

Advertisement
दिल्ली: स्कूल में बस में लगी भीषण आग, 21 बच्चे थे सवार

Aanchal Pandey

  • July 21, 2022 4:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली, राजधानी दिल्ली के रोहिणी इलाके में आज दोपहर के वक्त एक बड़ा हादसा होने से बाल-बाल बच गया, दरअसल, रोहिणी इलाके के सेक्टर 7 में एक प्राइवेट स्कूल की बस में अचानक भीषण आग लग गई और देखते ही देखते पूरी बस को आग ने अपनी चपेट में ले लिया.

21 बच्चे सवार थे

गनीमत रही कि हादसे के वक्त बस के अंदर जो बच्चे मौजूद थे उन्हें समय रहते ही बाहर निकाल दिया गया था और अब सभी बच्चे और चालक सुरक्षित बताए जा रहे हैं. बता दें बस में कुल 21 बच्चे सवार थे.

कई गाड़ियां आग की चपेट में आईं

रोहिणी सेक्टर 7 के एक स्कूल की बस में भीषण आग लगने की जानकारी दमकल विभाग को दी गई, जिसके बाद दमकल की दो गाड़ियां मौके के लिए रवाना हुई, अब लगातार दमकल की गाड़ियां आग पर काबू पाने में जुटी हुई हैं. लेकिन आग इतनी भीषण थी कि रोड के दोनों तरफ खड़ी हुई गाड़ियां भी इस आग की चपेट में आ गई. बताया जा रहा है कि बस में आग लगने की वजह से नजदीक में 3 गाड़ियां खड़ी थी, जिन्हें आग ने अपनी चपेट में ले लिया है.
गौरतलब है, हादसा सेक्टर-07, रोहिणी डिस्पेंसरी के पास साईं बाबा मंदिर टी पॉइंट पर घटित हुआ.

 

National Herald Case: सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ जारी, देशभर में कांग्रेस का विरोध-प्रदर्शन

Advertisement