बुलंदशहर. उत्तर प्रदेश के स्याना में बवाल अभी थमा भी नहीं था कि जहांगीराबाद में कथित तौर पर गोवंश के अवशेष मिलने से सनसनी फैल गई. सूचना मिलते ही हिंदू संगठन और बजरंग दल के कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए और जमकर हंगामा किया. जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र के अमरगढ़ में भट्टे पर कथित तौर पर गोवंश के अवशेष मिलने की खबर से पुलिस के भी हाथ-पांव फूल गए और उन्होंने घटना स्थल पर पहुंचकर लोगों को आश्वासन देकर शांत किया.
स्याना में हुई हिंसा में यूपी पुलिस के इंस्पेक्टर सुबोध सिंह और सुमित नाम के एक युवक की मौत हो गई थी. घटना के बाद से यूपी पुलिस हाई अलर्ट पर है. अरुण राघव नाम के एक शख्स ने पुलिस को फोन कर बताया कि अमरगढ़ गांव के पास स्थित भट्टे पर कुछ लोग गोकशी कर रहे हैं. इसके बाद गुस्साए लोगों ने अमरगढ़-जहांगीराबाद रोड पर जाम लगा दिया और जमकर नारेबाजी की.
सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और प्रदर्शनकारियों को आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई का भरोसा देकर शांत कराया. पुलिस ने गोवंश के अवशेष को गड्ढा खुदवाकर जमीन में दबवा दिया. वहीं इस घटना पर जहांगीराबाद के एसएचओ ने कहा कि हिंदू संगठन के लोगों ने हंगामा मचाया था और मौके पर किसी जानवर के अवशेष मिले थे.
गौरतलब है कि सोमवार को स्याना के चिंगरावठी गांव में गोकशी की अफवाह के बाद हिंदू संगठनों ने विरोध-प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. मामला बढ़ता देख यूपी पुलिस के इंस्पेक्टर सुबोध सिंह भीड़ को शांत कराने पहुंचे. लेकिन तभी एक गोली सिंह के सिर में आकर लगी और उनकी मौत हो गई. इस मामले में मु्ख्य आरोपी योगेश राज को बताया जा रहा है, जो बजरंग दल का जिला संयोजक है. योगी आदित्यनाथ सरकार ने सुबोध सिंह के परिवार को 50 लाख मुआवजा और आश्रित को नौकरी देने का एेलान किया है.
गुरपतवंत सिंह पन्नू ने भारत में जनवरी 2025 में शुरू होने वाले कुंभ मेले को…
बताया जा रहा है कि चिथरी के रूटिया गांव में 650 मुस्लिम परिवारों के बीच…
पुनीत खुराना सुसाइड केस में एक नया वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में पुनीत…
कुमार विश्वास आमतौर पर सॉफ्ट हिंदुत्व वाली लाइन लेकर ही चलते रहे हैं. उनके बीजेपी…
संभल के सदर सीओ अनुज कुमार चौधरी रथ यात्रा के साथ गदा लेकर चल रहे…
पीएम मोदी ने दिल्ली के अशोक विहार में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए…