जयपुर: बिहार के बाद अब राजस्थान में भी जातिगत जनगणना कराने का ऐलान राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने किया है. राजस्थान में 6 अक्टूबर को कांग्रेस कोर कमेटी की बैठक में जाति जनगणना कराने का प्रस्ताव पारित किया गया है. राजस्थान चुनाव से पहले सीएम गहलोत का जातिगत जनगणना कराने का बड़ा फैसला माना […]
जयपुर: बिहार के बाद अब राजस्थान में भी जातिगत जनगणना कराने का ऐलान राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने किया है. राजस्थान में 6 अक्टूबर को कांग्रेस कोर कमेटी की बैठक में जाति जनगणना कराने का प्रस्ताव पारित किया गया है. राजस्थान चुनाव से पहले सीएम गहलोत का जातिगत जनगणना कराने का बड़ा फैसला माना जा रहा है।
आपको बता दें कि बिहार सरकार के जातिगत जनगणना के आकड़ों ने देशभर में बहस छेड़ दी है. इन आंकड़ों के सामने आने के बाद अब राजस्थान सरकार ने भी जातिगत जनगणना कराने का ऐलान कर दिया है. राज्य के सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि बिहार की तरह ही राजस्थान में भी जातिगत जनगणना कराई जाएगी. कांग्रेस कोर कमेटी की जयपुर में 6 अक्टूबर को बैठक हुई और इस बैठक में यह प्रस्ताव पारित किया गया है. इस बैठक में कांग्रेस नेता सचिन पायलट भी मौजूद थे।
जातिगत जनगणना को लेकर सीएम गहलोत ने कहा राजस्थान में भी जातिगत जनगणना कराई जाएगी. कई जातियों की आंकड़ों के आधार पर ही भागीदारी तय की जाएगी. कांग्रेस के रायपुर अधिवेशन में जातिगत जनगणना का प्रस्ताव पारित हुआ था और इसमें बिहार की तरह राजस्थान में भी जातिगत जनगणना कराएंगे. राहुल गांधी भी कह चुके हैं. उन्होंने कहा कि बिहार के तर्ज पर यह जातिगत गणना होगी।
केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता
सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन