पटना: “बिहार=बलात्कार” लिखने के बाद अब राजद प्रमुख लालू यादव मुश्किल में फंस गए हैं. इस मामले के बाद अब मुजफ्फरपुर के ACJM पश्चिमी कोर्ट में उनके खिलाफ केस दर्ज कराया गया हैं. मुजफ्फरपुर के चर्चित अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा ने लालू यादव के खिलाफ केस दर्ज कराया हैं और इसे कोर्ट में स्वीकार भी कर लिया हैं, इस मामले में 24 अक्टूबर को सुनवाई की अगली तारीख भी दे दी गई हैं.
इस संबंध में शिकायतकर्ता सुधीर कुमार ओझा ने कहा कि राजद प्रमुख लालू यादव जो बिहार के पूर्व सीएम रह चुके हैं, उन्होंने सोशल मीडिया एक्स प्लेटफार्म पर “बिहार=बलात्कार” लिखा हैं, उन्होंने इस शब्द का इस्तेमाल एक्स प्लेटफार्म पर कई बार किया है, जिससे बिहार की छवि खराब हो रही है. उन्होंने आगे कहा कि लालू यादव ने बिहार के करोड़ों लोगों को बलात्कारी का दर्जा दे दिया हैं और इससे लोग काफी आहत हैं. इसको लेकर उन्होंने अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (पश्चिमी) की कोर्ट में लालू यादव के खिलाफ केस दर्ज कराया है.
वहीं अधिवक्ता सुधीर ओझा ने कहा कि लालू प्रसाद के खिलाफ BNS की धारा 352, 353, 351(2), (3), 152, 196 के तहत मामला दर्ज कराया गया हैं. कोर्ट ने इस मुकदमे को स्वीकार भी कर लिया है. इसको लेकर 24 अक्टूबर को अगली सुनवाई होगी.
ये भी पढ़ें: लालू यादव पर ED के शिकंजा के बाद अब राबड़ी के भाई की बारी, क्या पूरा परिवार है घोटालेबाज!
नई दिल्ली। विश्व विख्यात तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन की खबरों की अभी आधिकारिक…
भारत की महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2024 वीमेंस जूनियर एशिया कप…
मुंबई ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में 2024 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीतकर…
सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, 'विश्व विख्यात तबला वादक, 'पद्म…
देवेंद्र फडणवीस सरकार में हसन मुश्रीफ इकलौते मुस्लिम मंत्री हैं। 70 वर्षीय मुश्रीफ कागल सीट…
रजत पाटीदार इस प्रदर्शन को देखते हुए आईपीएल 2025 में उन्हें कप्तानी मिलने की संभावना…