मुंबई: महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के बीच सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. इसी बीच शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे गुट के सांसद संजय राउत की मुसीबत बढ़ गई है. औरंगजेब के जन्मस्थान का जिक्र करते हुए पीएम मोदी का जिक्र करने पर संजय राउत के खिलाफ अहमदनगर में केस दर्ज किया गया है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अहमदनगर के कोतवाली पुलिस स्टेशन में शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे गुट के सांसद संजय राउत के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. इस संबंध में पुलिस हेड कांस्टेबल अतुल काजले ने शुक्रवार को शिकायत दर्ज कराई है. इस मामले में चुनाव आयोग से शिकायत की गई थी. इस शिकायत के बाद जिला निर्वाचन शाखा ने संजय राउत के खिलाफ कार्रवाई को लेकर एक प्रस्ताव कोतवाली पुलिस को दिया. इसी के तहत संजय राउत के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.
आपको बता दें कि महाराष्ट्र में चौथे चरण में संजय राउत MVA प्रत्याशी को लेकर चुनाव प्रचार करने के लिए चुनावी मैदान में उतरे थे. महाविकास अघाड़ी के प्रत्याशी निलेश लंके के प्रचार के लिए संजय राउत 8 मई को अहमदनगर में थे. इस दौरान पीएम मोदी को लेकर उन्होंने एक विवादित बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि औरंगजेब का जन्म मोदी के गांव में हुआ है. इतिहास देख लो. अहमदाबाद के बगल में दाहोद नाम का गांव है, जहां औरंगजेब पैदा हुआ है. गुजरात में इसलिए ये (पीएम मोदी) हमसे औरंगजेब की तरह बरताव करते हैं.
यह भी पढ़े-
पाकिस्तानी एजेंट के संपर्क में था गोरखपुर का युवक, एटीएस ने किया गिरफ्तार
भारतीय डाक में नौकरी पाने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए बड़ी गुड न्यूज़…
अमेरिका ने ताइवान को 57 करोड़ डॉलर की सैन्य सहयोग देने की घोषणा कर दी…
एलन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के प्रीमियम प्लान्स की कीमतों में इजाफा कर…
उत्तर प्रदेश के बांदा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां…
कामधेनु गाय, जिसे इच्छापूर्ति गाय के नाम से भी जाना जाता है, भारतीय संस्कृति और…
मेटा के ओनरशिप वाली इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp ने अगले साल की शुरुआत से पहले…