पेड़ों के हरे पत्ते खाने पर मालिक के खिलाफ केस दर्ज, कई भैंसें गिरफ्तार

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मथुरा से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, यहां हरे वृक्षों को अवैध रूप से काटने वाले भूमाफियाओं पर जहां कार्रवाई करने में प्रशासनिक अफसरों का दिल रोता है. वहीं कोई पशु पेड़ के पत्ते चबा जाए तो पशु मालिक के खिलाफ कार्रवाई की जाती है. साथ ही पशुओं को कस्टडी में लेकर उसे कानून का पाठ पढ़ा दिया जाता है.

भैंसों को लिए कस्टडी में

वहीं वृंदावन के संरक्षित कुंभ मेला क्षेत्र से एक ताजा ममला सामने आया है, यहां हरे पेड़ों के पत्ते खाने पर भैंसों को नगर निगम प्रशासन ने कस्टडी में ले लिया है और भैंसों के मालिक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कराया गया है. अब किसान अपनी भैंसों को छुड़ाने के लिए थामे में चक्कर काट रहा है.

संरक्षित कुंभ मेला क्षेत्र में घुसीं भैंसें

आपको बता दें कि संरक्षित कुंभ मेला क्षेत्र में प्रशासन द्वारा पौधारोपण कराया गया था, बीते गुरुवार को लगभग आधा दर्जन भैंस चरते हुए सरंक्षित क्षेत्र में जा घुसे, इस दौरान भैंस कुछ पेड़ों के पत्ते खा लिए. वहीं इस बात की जानकारी जैसे ही नगर निगम प्रशासन को हुई तो निगम की टीम मौके पर पहुंची और भेसों को हिरासत में ले लिया गया. वहीं नगर निगम के राजस्व निरीक्षक मुकेश कुमार द्वारा भैंसों के मालिक लाखन के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है.

चीखती रही बच्ची और नोचते रहे दरिंदे! योगी राज में 5वीं की छात्रा के साथ मुस्लिमों ने किया सामूहिक बलात्कार

Tags

Buffalo arrestBuffalo arrest in MathuraBuffalo arrest in Mathura eating green leavesBuffalo arrest in UPcase registered against Buffalo ownermathura policemathura-crime
विज्ञापन