नई दिल्ली: राजस्थान में लोकसभा चुनाव वोटिंग के दो चरण पूरे हो गए हैं। वहीं 26 अप्रैल को सभी 25 लोकसभा सीटों पर मतदान भी पूरा हो गया है। अब परिणाम आने से पहले राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रमुख हनुमान बेनीवाल के लिए मुसीबत खड़ी हो गई है। लोकसभा चुनाव के वोटिंग वाले दिन शाम को हनुमान बेनीवाल ने समर्थकों के साथ हुए एक विवाद को लेकर कुचेरा में घेराव व सभा की थी।
राजस्थान पुलिस के मुताबिक, लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के दौरान बेनीवाल समर्थकों ने फर्जी वोटिंग का इल्जाम लगाया था और बीजेपी के कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट की थी। इस दौरान कुचेरा नगर पालिका के अध्यक्ष तेजपाल मिर्धा को चोट लग गई थी।
हनुमान बेनीवाल के खिलाफ रविवार को पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पहले चरण के मतदान के वक्त कुचेरा में हनुमान बेनीवाल और बीजेपी उम्मीदवार ज्योति मिर्धा के समर्थकों में जमकर बवाल हुआ था। इस दौरान हनुमान बेनीवाल ने देर रात को कुचेरा पहुंचे, जहां उन्होंने धरना भी दिया। इलाके में चुनाव के मद्देनजर धारा 144 लागू की गई थी। ऐसी स्थिति में धरना देकर बेनीवाल ने धारा 144 का उल्लंघन किया। जिसके कारण उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करा गया है।
उसी दिन, हनुमान बेनीवाल ने अपने समर्थकों को संबोधित किया था, जिसके बाद शिकायत दर्ज की गई थी। कुचेरा के थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि भाजपा प्रत्याशी ज्योति मिर्धा ने शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत जिला चुनाव अधिकारी को भेजी गई थी, जिसके बाद मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए गए।
थाना प्रभारी ने बताया कि क्योंकि हनुमान बेनीवाल जनप्रतिनिधि हैं, इसलिए उनके मामले की जांच पुलिस की सीआईडी (क्राइम ब्रांच) करेगी।
यह भी पढ़े-
राम लला के दर्शन के बाद पीएम मोदी का मेगा रोड शो, उमड़ा समर्थकों का जनसैलाब
जब भी हम बाहर खाने-पीने जाते हैं, सबसे पहले हम ये जानने की कोशिश करते…
यूपी में रहने वाले तरुण गुप्ता ने दो मुस्लिम लड़कियों से शादी की है। युवक…
वीडियो में आप देख सकते हैं कि युवक लड़की के पैर छू रहा है. फिर…
आज हम आपको इसी से जुड़ा एक किस्सा बताने जा रहे हैं। जाकिर ने एक…
हाल के दिनों में फर्जी कॉल्स और मैसेज के जरिए धोखाधड़ी के मामलों में बढ़ोतरी…
महाकुंभ क्षेत्र में बंदरों के घुसने से प्रशासन की नींद उड़ गई है, जिससे निपटने…