हनुमान बेनीवाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज, इस मामले में सीआईडी सीबी करेगी जांच

नई दिल्ली: राजस्थान में लोकसभा चुनाव वोटिंग के दो चरण पूरे हो गए हैं। वहीं 26 अप्रैल को सभी 25 लोकसभा सीटों पर मतदान भी पूरा हो गया है। अब परिणाम आने से पहले राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रमुख हनुमान बेनीवाल के लिए मुसीबत खड़ी हो गई है। लोकसभा चुनाव के वोटिंग वाले दिन शाम […]

Advertisement
हनुमान बेनीवाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज, इस मामले में सीआईडी सीबी करेगी जांच

Sajid Hussain

  • May 6, 2024 9:31 am Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

नई दिल्ली: राजस्थान में लोकसभा चुनाव वोटिंग के दो चरण पूरे हो गए हैं। वहीं 26 अप्रैल को सभी 25 लोकसभा सीटों पर मतदान भी पूरा हो गया है। अब परिणाम आने से पहले राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रमुख हनुमान बेनीवाल के लिए मुसीबत खड़ी हो गई है। लोकसभा चुनाव के वोटिंग वाले दिन शाम को हनुमान बेनीवाल ने समर्थकों के साथ हुए एक विवाद को लेकर कुचेरा में घेराव व सभा की थी।

राजस्थान पुलिस के मुताबिक, लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के दौरान बेनीवाल समर्थकों ने फर्जी वोटिंग का इल्जाम लगाया था और बीजेपी के कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट की थी। इस दौरान कुचेरा नगर पालिका के अध्यक्ष तेजपाल मिर्धा को चोट लग गई थी।

Hanuman Beniwal

Hanuman Beniwal

सीआईडी सीबी करेगी मामले की जांच

हनुमान बेनीवाल के खिलाफ रविवार को पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पहले चरण के मतदान के वक्त कुचेरा में हनुमान बेनीवाल और बीजेपी उम्मीदवार ज्योति मिर्धा के समर्थकों में जमकर बवाल हुआ था। इस दौरान हनुमान बेनीवाल ने देर रात को कुचेरा पहुंचे, जहां उन्होंने धरना भी दिया। इलाके में चुनाव के मद्देनजर धारा 144 लागू की गई थी। ऐसी स्थिति में धरना देकर बेनीवाल ने धारा 144 का उल्लंघन किया। जिसके कारण उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करा गया है।

ज्योति मिर्धा ने की थी शिकायत

उसी दिन, हनुमान बेनीवाल ने अपने समर्थकों को संबोधित किया था, जिसके बाद शिकायत दर्ज की गई थी। कुचेरा के थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि भाजपा प्रत्याशी ज्योति मिर्धा ने शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत जिला चुनाव अधिकारी को भेजी गई थी, जिसके बाद मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए गए।

थाना प्रभारी ने बताया कि क्योंकि हनुमान बेनीवाल जनप्रतिनिधि हैं, इसलिए उनके मामले की जांच पुलिस की सीआईडी (क्राइम ब्रांच) करेगी।

यह भी पढ़े-

राम लला के दर्शन के बाद पीएम मोदी का मेगा रोड शो, उमड़ा समर्थकों का जनसैलाब

Advertisement