बिहार में एमएस धोनी के खिलाफ दर्ज हुआ केस, जानें मामला

पटना, बिहार के बेगूसराय में इंडियन टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी समेत आठ लोगों पर जिले के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी कोर्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है. यह मुकदमा डीएस इंटरप्राइजेज के प्रोपराइटर नीरज कुमार निराला ने दर्ज करवाया है, शिकायतकर्ता नीरज कुमार ने धोनी समेत आठों पर आरोप लगाया है कि वर्ष 2021 में उसने न्यू ग्लोबल उपजवर्धक इंडिया लिमिटेड का सीएनएफ लिया.

सीएनएफ लेने के लिए नीरज कुमार ने 36 लाख 86 हजार रुपये कंपनी को दिए. बाद में कंपनी ने उसे फर्टिलाइजर भेज दिया, लेकिन कई बार कोशिश करने के बावजूद खाद की बिक्री नहीं हो पाई. इसी चलते शिकायतकर्ता और कंपनी के विवाद बढ़ गए और कंपनी ने उसे 30 लाख का चेक देते हुए सारा फर्टिलाइजर वापस ले लिया.

चेक हुआ बाउंस

कंपनी ने फर्टिलाइजर वापस लेकर 30 लाख का चेक दिया जो बाउंस कर गया, चेक बाउंस के बाद कई बार कंपनी के लोगों से बात की गई लेकिन अब तक समस्या का कोई हल नहीं हो सका है, जिसके बाद कोर्ट में महेंद्र सिंह धोनी समेत आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. शिकायतकर्ता ने अपने परिवाद पत्र के साथ चेक, लीगल नोटिस और महेंद्र सिंह धोनी द्वारा किए जा रहे विज्ञापन की फोटो भी दाखिल की है. न्यू ग्लोबल उपज बर्धक इंडिया लिमिटेड नई दिल्ली के मार्केटिंग स्टेट हेड बिहार अजय कुमार, सीईओ राजेश आर्या, कंपनी के चेयरमैन महेंद्र सिंह धोनी समेत 8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. अब इस मामले की सुनवाई 28 जून को होनी है.

आईपीएल के बाद पंचायत चुनाव में ड्यूटी कर रहे कैप्टन कूल

इंडियन प्रीमियर लीग में चार बार की चैंपियन रही चेन्नई सुपर किंग्स का इस सीजन बहुत बुरा हाल था. टीम प्लेऑफ में नहीं पहुंची. ऐसे में टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी समेत सभी प्लेयर अपने घर लौट आए हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर एक तस्वीर जमकर वायरल हो रही है जिसमें महेंद्र सिंह धोनी जैसा दिखने वाला शख्स पंचायत चुनाव में ड्यूटी कर रहा है.

 

राज्यसभा चुनाव 2022: BJP ने नकवी-अकबर-जफर को नहीं दिया टिकट, संसद में नहीं होगा कोई मुस्लिम चेहरा

Tags

Begusaraicaptain cookcase filed against ms dhonichennai super kingsCSKfertilizeriplipl 2022ms dhoniआईपीएलआईपीएल 2022एमएस धोनीखादबेगूसरायमहेंद्र सिंह धोनी
विज्ञापन