Advertisement

पंजाब में ट्रक और तेल कैंटर के बीच दबी कार, एक बच्चे सहित छह की मौके पर मौत

चंडीगढ़। पंजाब के सुनाम में गुरुवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में एक बच्चे सहित छह लोगों की मौत हो गई है। सभी एक कार में सवार थे और मालेरकोटला से सुनाम की ओर लौट रहे थे। इस दुर्घटना में दीपक जिंदल, नीरज सिंगला और उनके बेटे लक्की कुमार, विजय कुमार […]

Advertisement
पंजाब में ट्रक और तेल कैंटर के बीच दबी कार, एक बच्चे सहित छह की मौके पर मौत
  • November 2, 2023 9:52 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

चंडीगढ़। पंजाब के सुनाम में गुरुवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में एक बच्चे सहित छह लोगों की मौत हो गई है। सभी एक कार में सवार थे और मालेरकोटला से सुनाम की ओर लौट रहे थे। इस दुर्घटना में दीपक जिंदल, नीरज सिंगला और उनके बेटे लक्की कुमार, विजय कुमार और दवेश जिंदल की मौत हो गई है।

ट्रक व तेल के कैंटर की टक्कर में हादसा

जानकारी के मुताबिक, सभी मालेरकोटला में बाबा हैदर शाह की दरगाह पर माथा टेक कर सुनाम वापस लौट रहे थे। सुनाम के पास कार को ट्रक व तेल के कैंटर ने अपनी चपेट में ले लिया। कार ट्रक और तोल के कैंटर के बीच में पिस गई। दुर्घचना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने कार को काटकर शवों को बाहर निकाला है। बता दें कि इसमें एक बच्चे सहित छह लोगों की मौत हो गई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

महाराष्ट्र में सड़क हादसा

इससे पहले बीते गुरूवार को महाराष्ट्र के आष्टा फाटा में एक निजी बस मुंबई से बीड की तरफ जा रही थी. बस की रफ्तार इतनी तेज थी कि चालक ने वाहन पर से स्पष्ट रूप से नियंत्रण खो दिया, जिसके कारण बस पलट गई. वहीं पुलिस ने पीड़ितों की सहायता के लिए स्थानीय लोगों के साथ मिलकर बचाव अभियान चलाया। वहीं आष्टी पुलिस थाना प्रभारी संतोष खेतमालस ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि इस हादसे में 5 लोगों की मौत हुई है. उन्होंने बताया कि मृतकों में से 4 बीड जिले के निवासी थे, जबकि एक यवतमाल जिले का रहने वाला था। वहीं इस संबंध में एक अन्य अधिकारी ने बताया कि बस हादसे में 26 लोग घायल हुए थे, जिन्हें उपचार के लिए विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया था।

Advertisement