Group Captain Varun Singh Last rites: भोपाल लाया गया ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का पार्थिव शरीर, कल होगा अंतिम संस्कार

Captain Varun Singh Last rites: भोपाल.  कुन्नूर हेलीकॉप्टर दुर्घटना में घायल ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का निधन हो गया. आज जांबाज़ ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए भोपाल लाया गया. कल पूरे राजकीय सम्मान के साथ वरुण सिंह का अंतिम संस्कार ( Group Captain Varun Singh Last rites ) […]

Advertisement
Group Captain Varun Singh Last rites: भोपाल लाया गया ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का पार्थिव शरीर, कल होगा अंतिम संस्कार

Aanchal Pandey

  • December 16, 2021 3:26 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Captain Varun Singh Last rites:

भोपाल.  कुन्नूर हेलीकॉप्टर दुर्घटना में घायल ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का निधन हो गया. आज जांबाज़ ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए भोपाल लाया गया. कल पूरे राजकीय सम्मान के साथ वरुण सिंह का अंतिम संस्कार ( Group Captain Varun Singh Last rites ) किया जाएगा.

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने दी श्रद्धांजलि

तमिलनाडु के कुन्नूर हेलीकॉप्टर क्रैश में बचे अंतिम जांबांज़ ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का बीते दिन निधन हो गया. आज भोपाल में ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का पार्थिव शरीर लाया गया. इस मौके पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है. शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर लिखा, “मां भारती के सपूत, शौर्य के प्रतीक, वीर जवान, श्रद्धेय वरुण सिंह जी के चरणों में श्रद्धासुमन अर्पित करता हूँ. उनका अंतिम संस्कार पूरे राजकीय और सैनिक सम्मान के साथ किया जाएगा.”

सीएम ने आगे लिखा, “श्रद्धेय वरुण सिंह जी की स्मृतियों को अक्षुण्ण रखने के लिए उनकी प्रतिमा की स्थापना और संस्था का नामकरण उनके नाम पर किया जाएगा. परिवार को एक करोड़ रुपये की सम्मान निधि और परिवार के सदस्य को शासकीय नौकरी दी जाएगी. अमर शहीद के चरणों में नमन्!”

8 दिन से लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर थे ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह

ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह बीते 8 दिनों से लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर थे, लेकिन कल वरुण ज़िन्दगी की जंग हार गए. हेलीकॉप्टर क्रैश में बिपिन रावत, उनकी पत्नी समेत 13 लोगों का निधन हो गया था. हादसे में सिर्फ वरुण सिंह ही अकेले बचे थे. बुधवार को उन्होंने अपनी अंतिम सांसे ली. भारतीय एयरफोर्स ने ट्वीट कर वरुण सिंह के निधन की जानकारी दी थी. 

यह भी पढ़ें:

Omicron Update: देश में तेजी से पैर पसार रहा ओमिक्रॉन, पश्चिम बंगाल-तमिलनाडु पहुंचा वायरस

India News Manch Gajendra Singh Shekhawat on Punjab Election घर-घर पानी पहुचाने के लक्ष्य को जल्द करेंगे पूरा : गजेंद्र सिंह शेखावत

 

 

Advertisement