Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • आलोचकों पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का करारा तंज, कहा- मेरे खिलाफ झूठ दिखाकर कमाते हैं रोजी-रोटी

आलोचकों पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का करारा तंज, कहा- मेरे खिलाफ झूठ दिखाकर कमाते हैं रोजी-रोटी

कांग्रेस अध्यक्ष ने ट्वीट में लिखा, जो मुझसे नफरत करते हैं, झूठी खबरें चलाते हैं या तथ्यों को तोड़-मरोड़कर पेश करते हैं, मैं उनसे नफरत नहीं कर सकता.

Advertisement
Rahul Gandhi
  • March 28, 2018 6:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को कहा कि जो उनसे नफरत करते हैं, वह उनसे नफरत नहीं कर सकते. आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट में राहुल गांधी ने लिखा, जो लोग मुझसे नफरत करते हैं, मेरे खिलाफ झूठी खबरें चलाते हैं या तथ्यों को तोड़-मरोड़कर पेश करते हैं, मैं उनसे नफरत नहीं कर सकता. उनके लिए यह सिर्फ बिजनेस है. नफरत बिकती है, जैसा कोबरापोस्ट ने दिखाया. मैं भाग्यशाली हूं कि वे अपनी रोजी-रोटी मेरे खिलाफ झूठ फैलाकर कमाते हैं. हाल ही में खोजी न्यूज पोर्टल कोबरा पोस्ट ने एक स्टिंग अॉपरेशन में दिखाया था कि 17 मीडिया हाउस के वरिष्ठ कर्मचारी पैसे लेकर सांप्रदायिकता फैलाने वाली खबरें चलाने को तैयार थे. उनमें से कुछ राहुल गांधी और अन्य राजनेताओं के खिलाफ अपमानजनक खबरें भी चलाने को राजी थे.

इससे पहले सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बिग बॉस करार देते हुए कहा था कि ‘बिग बॉस को जासूसी करना पसंद है.’ राहुल गांधी ने साथ ही प्रधानमंत्री मोदी पर अपने मोबाइल ऐप के जरिए ऑडियो, वीडियो रिकॉर्ड करने व जीपीएस के जरिए उपभोक्ताओं की स्थिति का पता लगाने का आरोप लगाया था. ट्वीट में राहुल गांधी ने कहा था, “मोदी का नमो एप गोपनीय तरीके से आपके ऑडियो, वीडियो, आपके दोस्तों व परिवारों के संपर्क को रिकॉर्ड करता है और यहां तक कि जीपीएस (जियो पोजिशनिंग सिस्टम) के जरिए आपके स्थान का भी पता किया जाता है. वह बिग बॉस हैं, जिन्हें भारतीयों की जासूसी करना पसंद है.”

उन्होंने लोगों से नमो ऐप को अपने स्मार्टफोन से डिलीट करने का आग्रह करते हुए कहा था, “अब वह हमारे बच्चों का डाटा चाहते हैं. 13 लाख एनसीसी (नेशनल कैडेट कोर) कैडेट्स को ऐप डाउनलोड करने के लिए बाध्य किया जा रहा है.” कांग्रेस प्रमुख की यह टिप्पणी इससे पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा सोमवार को उन पर (राहुल गांधी) उपभोक्ताओं का डाटा सिंगापुर स्थित कंपनी के साथ साझा करने का आरोप लगाए जाने के बाद आई थी. इससे पहले भाजपा ने कांग्रेस पर 2019 के चुनाव अभियान के लिए राजनीतिक डेटा विश्लेषक कंपनी कैंब्रिज एनालिटिका की मदद लेकर राष्ट्रीय सुरक्षा से समझौता करने का आरोप लगाया था.

ममता बनर्जी से मिलकर बोले अरुण शौरी- नरेंद्र मोदी बस इवेंट मैनेजर ही रह गए

ममता से मिलकर बोले आजम खान- 2019 में बीजेपी को हराने के लिए होना चाहिए महागठबंधन

 

Tags

Advertisement