नई दिल्लीः आज पुरे हिंदुस्तान में बेरोजगारी अपने चरम सीमा पर है, यह बात भारत के हर नागरिक को पता है, आज के युवा लगभग 95% सड़क पर घूम रहे और ऐसा भी नहीं है कि उनके पास कोई स्किल और पढ़े लिखे नहीं है, लेकिन बेरोजगार है वह क्या करे? किससे रोजगार मांगे? कहा जाय क्या करे? ऐसे में आपको बता दें कि अभी फ़िलहाल में ही उत्तर प्रदेश में यूपी पुलिस की बहाली निकला थी, जिसमें लहभग 60 हजार सीट थी और फार्म लगभग 60 लाख भरा गया था. यह परीक्षा बीते 17-18 फरवरी को हुआ था, जिसमें अभ्यर्थियों का आरोप है कि पेपर लीक हुआ है और वे दावा कर रहे ही कि इसका प्रूफ भी ही इनके पास. कुछ अभ्यर्थी अपने पास के DM ओफ्फिस पर हाथ में बुलडोजर का नमूना लिए पहुंच गए है और उनका एक ही नारा है कि रि-एग्जाम .. रि-एग्जाम….और दोषियों के घर पर बुलडोजर चलने की मांग कर रहे।
यूपी कांस्टेबल भर्ती पेपर लीक को लेकर अभ्यार्थी काफी निराश और गुस्से में है. किसी का आखिरी अटेम्प्ट बचा था तो किसी का परीक्षा पास हो जाने की उम्मीद थी, तो किसी ने पुरे जी जान लगा कर तैयारी किया और एग्जाम दिया, वहीं बाद में पता चला कि 17 फरवरी के 2nd सिफ्ट के ठीक एग्जाम टाइम से पहले ही पेपर सोशल मिडिया पर वायरल होने लगा। वहीं पर कुछ अभ्यर्थियों का कहना है कि जब सबको बराबर ही एग्जाम का समय मिला है तो कुछ अभ्यर्ती एग्जाम शुरू होने के ीबाद ही एग्जाम देकर एग्जाम सेंटर से बाहर निकल गए, जब कि प्रशन इतने साधारण नहीं थे कि 30-45 मिनट में हो जाए. इससे भी कही न कही पेपर लीक का लिंक होने की आशंका जाताई जा रही है।
बता दें कि उत्तर प्रदेश कॉन्स्टेबल की 60 हजार 244 सीटें थी, जिसमें लगभग 60 लाख अभ्यर्थी फॉर्म भरे थे, इसका एग्जाम 17-18 फरवरी को था, जिसमें 17 फरवरी का 2nd सिफ्ट का पेपर लीक होने की उत्तर प्रदश कांस्टेबल पुलिस भर्ती बोर्ड को जानकरी मिली एंव कुछ अभ्यर्थियों ने शिकायत भी की।
उत्तर प्रदश कांस्टेबल भर्ती बोर्ड के अध्यक्ष रेणुका मिश्रा ने बताया कि पेपर लीक की जानकारी मिलते ही इंटरनल कमिटी का गठन कर दिया गया और जांच का भी आदेश दे दिया गया है. उन्होंने यह भी कहा कि जो प्रश्नपत्र और उत्तरपत्र सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. वे सब हमारे पास है. हम इन तथ्यों का जांच कर रहे है।
छात्र सालों भर कड़ी मेहनत इस उम्मीद में करते है कि एग्जाम पास कर सरकारी नौकरी ले सके, इस में भी जब भर्ती आती है तो पेपर लीक हो जाते है. बीते बुधवार को कुछ नाराज अभ्यर्ती लखीमपुर खीरी के मुख्यालय पर DM ऑफिस के बहार सैकड़ों के तदात में पहुंचे, साथ में हाथ में बुलडोजर का नमूना भी लिए है, उनका कहना है कि UP के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुलडोजर बाबा के नाम से जाने जाते है. हम लोगों के सीएम से यही मांग है कि जिस किसी ने भी ऐसा किया है, उसके घरो पर बुलडोजर चलना चाहिए और हम लोगों का दुबारा एग्जाम होना चाहिए।
Pawan Singh-Jyoti: टूटने से बचा पवन सिंह और ज्योति का रिश्ता, फैंस संग साझा की खुशखबरी
ग्रेटर नोएडा की एक सोसायटी में दो बच्चों के बीच हुए झगड़े के बाद एक…
दिल्ली सरकार संजीवनी योजना के नाम पर बुजुर्गों के लिए हेल्थ इंश्योरेंस देने का ऐलान…
गाजियाबाद के नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के अंदर एक लड़की ने अपने ऊपर केरोसिन ऑयल…
अतुल सुभाष सुसाइड केस में जैसे जैसे जांच आगे बढ़ रही है जज रीता कौशिक…
पीएम मोदी के करीबी लोगों में रहे प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि अगर बांग्लादेश में…
बिहार के सहरसा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां…