भोपाल: मध्य प्रदेश की जबलपुर संसदीय सीट पर भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशी कल यानी 27 मार्च को नामांकन भरेंगे. इस सीट पर मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच है. दोनों उम्मीदवार बाजे-गाजे के साथ नामांकन का पर्चा दाखिल करने निर्वाचन कार्यालय पहुंचेंगे. भाजपा उम्मीदवार आशीष दुबे के नामांकन में सीएम मोहन यादव भी मौजूद रहेंगे।
वीआईपी नेताओं के साथ कांग्रेस उम्मीदवार दिनेश यादव कल यानी 27 मार्च को नामांकन का पर्चा दाखिल करने जाएंगे. इस दौरान दोनों उम्मीदवार रैली निकालकर शक्ति प्रदर्शन भी करेंगे. बता दें कि इस बार जबलपुर सीट पर भाजपा और कांग्रेस दोनों ने नए चेहरे पर दांव खेला है. जबलपुर सीट पर पिछले चार चुनाव से भारतीय जनता पार्टी का कब्जा है. इस बार पार्टी ने नए प्रत्याशी आशीष दुबे को मौका दिया है. कांग्रेस ने भी पूर्व नेता प्रतिपक्ष दिनेश यादव को मैदान में उतारा है।
भाजपा महानगर अध्यक्ष प्रभात साहू ने बताया कि सीएम मोहन यादव की मौजूदगी में कल यानी 27 मार्च को आशीष दुबे नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. वहीं शहीद स्मारक गोल बाजार से सुबह 10 बजे नामांकन रैली शुरू होगी. नगर कांग्रेस अध्यक्ष सौरभ नाती शर्मा ने बताया कि दिनेश यादव की नामांकन रैली सुबह 10 बजे गढ़ा फाटक से निकलेगी. नामांकन रैली में कांग्रेस सांसद विवेक तंखा और सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता भी मौजूद रहेंगे।
यह भी पढ़े-
Lok Sabha Election 2024: पंजाब में अकेले चुनाव लड़ेगी भाजपा, अकाली दल से नहीं हुआ गठबंधन
भारत के पसंदीदा ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो ने अपनी पॉपुलर वेब सीरीज 'पाताल लोक' के…
बिहार के पूर्णिया में मामूली कहासुनी के बाद एक बड़ा हादसा हो गया है, जहां…
दुनिया भर में हर धर्म के लोग रहते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि…
कई दिनों तक स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करने के बाद एक्ट्रेस को पता चला कि…
साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के जुबली हिल्स स्थित घर पर तोड़फोड़ करने वाले छह आरोपियों…
इस दौरान कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए विशेष अतिरिक्त कक्षाएं आयोजित…