फरीदाबाद. आज के ज़माने में सोशल मीडिया पर बहुत सी चीज़ें वायरल होती रहती हैं, जिसमें से कुछ हमारे काम ही होती है तो कुछ नहीं, सोशल मीडिया के आने के बाद एक ये तो फायदा है कि अब लोगों का ध्यान उन चीज़ों पर जानें लगा है जहाँ अमूमन हमारा ध्यान नहीं जाता. वहीं, […]
फरीदाबाद. आज के ज़माने में सोशल मीडिया पर बहुत सी चीज़ें वायरल होती रहती हैं, जिसमें से कुछ हमारे काम ही होती है तो कुछ नहीं, सोशल मीडिया के आने के बाद एक ये तो फायदा है कि अब लोगों का ध्यान उन चीज़ों पर जानें लगा है जहाँ अमूमन हमारा ध्यान नहीं जाता. वहीं, आजकल चुनाव में जीत के लिए भी लोग सोशल मीडिया के ज़रिए प्रचार-प्रसार करते हैं. आज के समय में तो चुनाव का मतलब बस लुभावने वादों तक ही सीमित रह गया है.
अब चाहे वो चुनाव एमपी-एमएलए का हो या मुखिया-सरपंच का, हर कोई जीत के लिए बड़े-बड़े वादें करता है, आज के समय में कई उम्मीदवार तो ऐसे हैं जो बस जीत के लिए वादें करते हैं, जीत के बाद उनके वादें ठंडे बस्ते में चले जाते हैं. इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर आजकल एक ऐसे ही उम्मीदवार के वादों की एक अजीबोगरीब लिस्ट वायरल हो रही है, जिसे देखकर आप भी अचरज में पड़ जाएंगे.
सोशल मीडिया पर जो पोस्टर वायरल हो रहा है, उसके मुताबिक गांव सिरसाढ़ से सरपंच पद के भावी उम्मीदवार भाई जयकरण लठवाल ने चुनावी वादों की एक पूरी लिस्ट तैयार की है, उन्होंने चुनाव जीतने के बाद पूरे किए जाने वाले वादों की एक लंबी-चौड़ी लिस्ट बनाकर उसे जगह-जगह लगवाया है. इस लिस्ट में कुल 13 वादे किए गए हैं और इनमें से लगभग सभी वादे बस हवा-हवाई ही लग रहे हैं, सोशल मीडिया पर इस समय ये लिस्ट काफी तेज़ी से वायरल हो रही है.
सिरसाढ़ में सरपंच पद के लिए उम्मीदवार ने जो वादे किए हैं, उसके मुताबिक चुनाव जीतने के बाद वो गांव में तीन हवाईअड्डों का निर्माण करवाएंगे, औरतों को फ्री में मेकअप किट देंगे, सिरसाढ़ में पेट्रोल 20 रुपये प्रति लीटर मिलेगा, हर परिवार को एक बाइक मुफ्त में दी जाएगी, नशेड़ियों को रोज एक बोतल दारू दी जाएगी, सिरसाढ़ से गोहाना के लिए हर 5 मिनट में हेलीकॉप्टर सुविधा मुहैया करवाई जाएगी.
इसके अलावा उम्मीदवार साहब ने ऐसे ही और भी कई मजेदार हवा-हवाई वादे किए हैं, जिसके मुताबिक, जीएसटी खत्म, गैस की कीमत 100 रुपये प्रति सिलेंडर, मेट्रो लाइन सिरसाढ़ से दिल्ली, फ्री वाई-फाई सुविधा और सिरसाढ़ के युवाओं के लिए सरकारी नौकरी जैसे कई वादें किए गए हैं.
मेदांता अस्पताल: 93 दिन पहले जिस अस्पताल में पत्नी का हुआ निधन, नेताजी ने भी वहीं ली आखिरी सांस
Mulayam Singh Yadav Death: मुलायम सिंह यादव के निधन पर अशोक गहलोत ने जताया शोक