लखनऊ में ब्लड कैंसर पीड़िता से उसके परिचित व उसके साथी ने गैंगरेप किया उसके बाद किशोरी ने जिससे मदद की गुहार लगाई उसके भी दरिंदगी की सारी हदें पार कर दीं. तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज हो गया है. जिसमें दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है वहीं एक आरोपी अभी फरार है.
लखनऊः यूपी की राजधानी लखनऊ से कैंसर पीड़िता के साथ गैंगरेप की दर्दनाक घटना सामने आई है. 16 साल की एक लड़की के साथ पहले तो उसके एक दोस्त ने अन्य लड़के साथ मिलकर गैंगरेप किया फिर उसकी मदद का झांसा देकर एक अन्य व्यक्ति ने उससे रेप किया. यह लड़की लखनऊ के बाहरी इलाके सरोजनी नगर के एक गांव की रहने वाली है. लड़की ब्लड कैंसर से पीड़ित है और पिछले पांच साल से उसका इलाज चल रहा है. पुलिस के मुताबिक पीड़ित लड़की शनिवार शाम को लोकल मार्केट गई थी. वहां उसे उसकी पहचान का लड़का शुभम मिला, वह लड़की को बाइक से घर छोड़ने के बहाने एक सूनसान जगह पर ले गया जहां उसका एक अन्य दोस्त सुमित पहले से ही मौजूद था. दोनों लड़कों ने लड़की के साथ गैंगरेप किया. जिसके बाद रात करीब 11 बजे दोनों लड़के पीड़ित लड़की को सड़क के किनारे छोड़कर फरार हो गए.
मानवता को तार-तार करने वाला यह सिलसिला यहीं नहीं रुका. पीड़िता वहीं पड़ी हुई थी, तभी एक व्यक्ति वहां से निकला पीड़िता ने उसे सारी घटना बताते हुए मदद की गुहार लगाई व घर तक पहुंचाना के आग्रह किया. लेकिन मदद करने के बजाय बीरेंद्र नाम के इस शख्स ने पीड़िता के साथ रेप किया और वहां से भाग गया. लड़की वहीं पड़ी रही. देर रात करीब 2 बजे आसपास के कुछ लोगों ने पुलिस को सूचना दी. इसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच लड़की को उसके घर पहुंचाया.
रविवार सुबह पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर बींरेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है. इंस्पेक्टर डीके शाही का कहना है कि बीरेंद्र ने अपना जुर्म कबूल लिया है. वहीं सुमित को देर शाम उसके घर से दबोच लिया गया वहीं शुभम की तलाश जारी है. बीरेंद्र, शुभम और सुमित के खिलाफ गैंगरेप और पोक्सो एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
यह भी पढ़ें- हिसार में छह साल की बच्ची के साथ निर्भया जैसी दरिंदगी, रेप के बाद हत्या
दंगल गर्ल जायरा वसीम के साथ फ्लाइट में छेड़छाड़, FIR दर्ज, आरोपी की शिनाख्त में जुटी पुलिस