Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • गौशाला में लेटने से कैंसर ठीक हो जाता है, योगी के मंत्री बिना डिग्री के बने डॉक्‍टर

गौशाला में लेटने से कैंसर ठीक हो जाता है, योगी के मंत्री बिना डिग्री के बने डॉक्‍टर

नई दिल्ली: योगी सरकार के राज्य मंत्री संजय सिंह गंगवार रविवार को गौशाला का उद्घाटन करने पहुंचे थे. इस दौरान गंगवार ने पहले गाय की पूजा- अर्चना की उसके बाद जनता को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि गाय पर हाथ फेरने से ब्लड प्रेशर बिल्कुल ठीक हो जाता है. वहीं नाद में लेटने से कैंसर […]

Advertisement
गौशाला में लेटने से कैंसर ठीक हो जाता है, योगी के मंत्री बिना डिग्री के बने डॉक्‍टर
  • October 14, 2024 9:27 am Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

नई दिल्ली: योगी सरकार के राज्य मंत्री संजय सिंह गंगवार रविवार को गौशाला का उद्घाटन करने पहुंचे थे. इस दौरान गंगवार ने पहले गाय की पूजा- अर्चना की उसके बाद जनता को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि गाय पर हाथ फेरने से ब्लड प्रेशर बिल्कुल ठीक हो जाता है. वहीं नाद में लेटने से कैंसर ठीक हो जाता है. बता दें नोगवा पकड़िया में 55 लाख रुपये की लागत से कान्हा गौशाला का निर्माण कराया गया.

 

गाय पर होथ फेरने से

उन्होंने आगे कहा कि गाय की पीठ पर हाथ फेरा जाए, तो ब्लड प्रेशर कम हो जाता है. वहीं मरीजों की दवा की डोज भी काम हो जाती है. उन्होंने दावा किया कि गौशाला में नाद साफ करने और वहां लेटने से कैंसर बिल्कुल ठीक हो जाता है.

 

गौशाला में मनाना चाहिये जन्मदिन

संजय सिंह ने कहा कि लोगों को बच्चों का जन्मदिन, अपनी मैरिज एनिवर्सरी, गौशाला में ही मनाना चाहिए. ईद पर मुस्लिम भाईयों को सिवइयां गाय के दूध में बनाना चाहिए, गाय का दूध अमृत के समान होता है. मंत्री का बयान चर्चा का विषय बना हुआ है. लोग उनके बयान पर तरह- तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.मंत्री ने किसानों से कहा कि वह यह कहना बंद कर दें कि आवारा पशु हमारे खेत चर रहे हैं. हम गाय माता की सेवा नहीं कर रहे हैं. इसलिये मां कहीं न कहीं हमें नुकसान कर रही है.

ये भी पढ़े:

गुजरात के मेहसाणा में बड़ा हादसा, दीवार गिरने से 7 मजदूरों की मौत

Advertisement