Advertisement

कनाडा: ट्रक और बस में हुई भिड़ंत, 15 लोगों की मौत

नई दिल्ली: कनाडा के मैनिटोबा प्रांत में बीते बृहस्पतिवार को बुर्जुगों से भरी एक बस और एक सेमी-ट्रेलर ट्रक के बीच में टक्कर हो गई. इस हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 लोगों की हालत गंभीर है. कनाडा पुलिस ने ट्विटर पर कहा कि कारबेरी शहर के निकट दुर्घटना होने के […]

Advertisement
कनाडा: ट्रक और बस में हुई भिड़ंत, 15 लोगों की मौत
  • June 16, 2023 11:34 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: कनाडा के मैनिटोबा प्रांत में बीते बृहस्पतिवार को बुर्जुगों से भरी एक बस और एक सेमी-ट्रेलर ट्रक के बीच में टक्कर हो गई. इस हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 लोगों की हालत गंभीर है. कनाडा पुलिस ने ट्विटर पर कहा कि कारबेरी शहर के निकट दुर्घटना होने के बाद वहां मौके पर रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस यूनिट पहुंच गई थी।

क्या है पूरा मामला?

RCMP मैनिटोबा के अधिकारी रॉब हिल ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि 25 लोगों को ले जा रही एक बस हाईवे वन और एक सेमी के बीच हाईवे फाइव के चौराहे पर टक्कर हो गई. उन्होंने बताया कि कारबेरी शहर के उत्तर में ट्रांस-कनाडा राजमार्ग पर यह दुर्घटना हुई है. बताया जा रहा है कि मिनीबस में अधिकतर लोग बुजुर्ग थे। इस हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 लोगों की हालत गंभीर है. सभी घायलों को आस-पास के इलाके के हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है।

प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने जताया दुख

दुर्घटनास्थल के पास स्थित एक होटल में काम करने वाले निर्मेश वडेरा ने टेलीफोन पर एएफपी को बताया कि वास्तव में दुर्घटना आश्चर्यजनक था, क्योंकि इस तरह की आग गाड़ी में कभी नहीं देखी. कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने इस दुर्घटना पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि मैनिटोबा से यह खबर बेहद दुखद है. मैं उस दर्द की कल्पना नहीं कर सकता जो आप महसूस कर रहे हैं, लेकिन पूरा देश आपके साथ है।

यह भी पढ़ें

Relationship: क्या है तलाक-ए-हसन? जानिए इस्लाम में कितने तरीके के होते हैं तलाक

Advertisement