• होम
  • राज्य
  • दिल्ली से लड़कर यहां बैठा रह सकता हूं क्या? शाह-मोदी से रिश्ते पर योगी का बड़ा बयान, सुना दिया दो टूक

दिल्ली से लड़कर यहां बैठा रह सकता हूं क्या? शाह-मोदी से रिश्ते पर योगी का बड़ा बयान, सुना दिया दो टूक

यूपी के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने बीजेपी के केंद्रीय नेताओं से तकरार की खबरों पर दो टूक जवाब दिया है। उन्होंने साफ़-साफ कहा कि क्या केंद्रीय नेताओं से मतभेद करके वो सीएम बने रह सकते हैं।

Uttar Pradesh News
inkhbar News
  • April 1, 2025 12:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 week ago

लखनऊ। यूपी के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने बीजेपी के केंद्रीय नेताओं से तकरार की खबरों पर दो टूक जवाब दिया है। उन्होंने साफ़-साफ कहा कि क्या केंद्रीय नेताओं से मतभेद करके वो सीएम बने रह सकते हैं। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव लगातार इस तरह के बयान देते हैं कि लखनऊ और दिल्ली में भिड़ंत चल रही है। लोकसभा चुनाव के दौरान आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि पीएम मोदी जब 75 के हो जायेंगे तो वो अमित शाह को प्रधानमंत्री बना देंगे। वहीं सीएम योगी को मुख्यमंत्री पद से हटा दिया जाएगा।

क्या बोले योगी

सीएम योगी आदित्यनाथ से एक इंटरव्यू में सवाल पूछा गया कि क्या केंद्रीय नेताओं से आपके मतभेद हैं? इसका जवाब देते हुए योगी ने कहा कि मतभेद होने की बातें कहां से आती हैं? मैं यहां पर पार्टी के कारण ही तो बैठा हूं । केंद्रीय नेताओं के साथ मतभेद करके क्या मैं यहां पर बैठा रह सकता हूं। दूसरी बात ये है कि टिकट वितरण पार्टी करती है। संसदीय बोर्ड में सबकी चर्चा होती है। बोलने के लिए कोई कुछ भी बोल रहा तो आप उसकी मुंह थोड़े न बंद करा दोगे।

योगी का किसी से क्या लड़ाई-झगड़ा

आपको बता दें कि इससे पहले एक समाचार चैनल के कार्यक्रम के योगी ने कहा था कि मेरे समीकरण केंद्र से क्यों ख़राब होंगे? प्रधानमंत्री हमारे नेता है। हम अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष की बातों का पालन करते हैं। अफवाहों में पड़ेंगे तो कुछ नहीं कर पाएंगे। अफवाहों की परवाह किये बिना ही हम अपनी राह पर चल रहे हैं। मैं तो योगी हूं मेरा किसी से क्या लड़ाई-झगड़ा?

 

चिकन नेक पर गई मोहम्मद यूनुस की नजर…बांग्लादेश-चीन की चाल को पलट देगा भारत, यूनुस का गर्दन उड़ना तय

 

Tags

CM Yogi