Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • महाराष्ट्र की 11 सीटों पर थमा प्रचार का शोर, जाने आखिर क्या थी वजह ?

महाराष्ट्र की 11 सीटों पर थमा प्रचार का शोर, जाने आखिर क्या थी वजह ?

महाराष्ट्र: महाराष्ट्र में चौथे चरण के तहत 13 मई को 11 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा, चुनाव से 48 घंटे पहले नंदुरबार, जलगांव, रावेर, जालना, औरंगाबाद, बीड, मावल, पुणे, शिरूर, अहमदनगर और शिरडी में प्रचार को शोर देखने को नहीं मिल रहा है. चौथे चरण में कहीं कांग्रेस और शिवसेना तो कहीं कांग्रेस और बीजेपी […]

Advertisement
Campaign noise stopped on 11 seats of Maharashtra, know what was the reason?
  • May 11, 2024 7:17 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 months ago

महाराष्ट्र: महाराष्ट्र में चौथे चरण के तहत 13 मई को 11 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा, चुनाव से 48 घंटे पहले नंदुरबार, जलगांव, रावेर, जालना, औरंगाबाद, बीड, मावल, पुणे, शिरूर, अहमदनगर और शिरडी में प्रचार को शोर देखने को नहीं मिल रहा है. चौथे चरण में कहीं कांग्रेस और शिवसेना तो कहीं कांग्रेस और बीजेपी के बीच अगर मुकाबला होता है तो, वहीं कुछ सीट पर शिवसेना के दोनों गुटों के प्रत्याशी आमने-सामने दिखेगें. बता दें कि इस चरण के पूर्व केंद्रीय मंत्री गोपीनाथ मुंडे की बेटी पंकजा मुंडे की साख भी दांव पर लगी हुई है.

 

 इन नेताओं के बीच है मुकाबला

 

नंदुरबार : हीना गावित (बीजेपी) बनाम गोवाल पदवी (कांग्रेस)
जलगांव : स्मिता वाघ (बीजेपी) बनाम करन पवार (शिवसेना-यूबीटी)
रावेर- रक्षा खडसे बनाम श्रीराम पाटिल (एनसीपी-एसपी)
जालना- रावसाहेब दानवे (बीजेपी) बनाम कल्याण काले (कांग्रेस)
औरंगाबाद- चंद्रकांत खैरे (शिवसेना-यूबीटी) बनाम संदीपराव भुम्रे (शिवसेना) बनाम
बीड- पंकजा मुंडे (बीजेपी) बनाम बजरंग मनोहर सोनावणे (एनसीपी-एसपी)
मावल- श्रीरंग बर्ने (शिवसेना) बनाम संजोग वाघरे पाटिल (शिवसेना-यूबीटी)
पुणे – मुरलीधर मोहोल (बीजेपी) बनाम रविंद्र हेमराज दांगेकर (कांग्रेस)
शिरूर- शिवाजीराव अधालाराव पाटिल बनामा अमोल कोल्हे (एनसीपी- एसपी)
अहमदनगर –  नीलेश लंके (एनसीपी-एसपी) बनाम सुजॉय विखे पाटिल (बीजेपी)
शिरडी –  बनाम भाउसाहेब राजाराम (शिवसेना-यूबीटी) बनाम सदाशिव लोखंडे

 

महाराष्ट्र में तीसरे चरण में कितनी वोटिंग हुई?

 

महाराष्ट्र में तीसरे चरण में 11 सीटों पर 54.777  फीसदी मतदान किया गया है. राज्य के दूसरे चरण में आठ सीटों पर चुनाव हुए. हालांकि दूसरे चरण में भी मतदाताओं में उत्साह नहीं दिखने को मिला और 53.51 फीसदी वोटिंग हुई. महाराष्ट्र में पहले चरण में पांच सीटों पर वोटिंग हुई थी, जिनमें नागपुर सीट भी शामिल है. यहां से केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी मैदान में उतरे है.

 

 

ये भी पढ़ें: PAK vs IRE: टी20 वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान को झटका, आयरलैंड ने पहले टी20 में बुरी तरह रौंदा

ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव तक बीजेपी ने लंगूर को नौकरी पर रखा, मिलते हैं दिन के 1000 रुपए

 

Advertisement