Advertisement

हवाई चप्पल में आई गहने खरीदने, देखने लगी अलग-अलग डिजाइन, फिर जो हुआ…

नई दिल्ली: आज के समय में लोग पैसे कमाने का सबसे शॉर्टकट तरीका सबसे पहले अपनाते हैं. वहीं जल्दी पैसे कमाने के चक्कर में दूसरों को धोखा देने और चोरी करने के कई मामले देखने को मिलते ही रहते हैं. चोरों ने समय के साथ अपने ट्रिक्स में भी अपडेट कर लिया है. चोरों ने […]

Advertisement
हवाई चप्पल में आई गहने खरीदने, देखने लगी अलग-अलग डिजाइन, फिर जो हुआ…
  • June 20, 2024 3:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

नई दिल्ली: आज के समय में लोग पैसे कमाने का सबसे शॉर्टकट तरीका सबसे पहले अपनाते हैं. वहीं जल्दी पैसे कमाने के चक्कर में दूसरों को धोखा देने और चोरी करने के कई मामले देखने को मिलते ही रहते हैं. चोरों ने समय के साथ अपने ट्रिक्स में भी अपडेट कर लिया है. चोरों ने पलभर में आंखों के सामने से इस तरह से चीजें चुरा ली जाती है कि किसी को पता भी नहीं चलता.

वहीं लखनऊ के एक ज्वेलरी शॉप में हुई चोरी का वीडियो इन दिनों लोगों को हैरान कर रहा है. चोरी का ऐसा तरीका अभी तक देखा नहीं गया था. एक महिला दुकान पर अकेली ही आई और उसने सबकी आंखों के सामने से गहने उड़ा लिए. दुकान पर कई लोग मौजूद थे, लेकिन किसी को भनक तक नहीं लगी. यह मामला काउंटिंग के समय खुले.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ashraf Hussain (@ashraf_fem)

 

हवाई चप्पल से चोरी

दुकान में लगे सीसीटीवी से चोरी का ये मामला सबके सामने आया. एक महिला दुकान में गहने खरीदने के लिए अकेली आई थी. दुकान में महिला ने अपना पर्स सामने रखा और गहनों के डिजाइन देखने लगी. कुछ ही समय में महिला ने कुछ गहनों को धीरे से नीचे गिरा दिया और अपने हवाई चप्पल से दबा लिया. इस बात की किसी को भनक नहीं लगी और महिला दुकान से बाहर निकल गई. महिला ने गहनों को चप्पल के बीच छिपाकर बड़े आराम से बाहर चली गई. जब महिला को अहसास हुआ कि इस बात का किसी को पता नहीं चला तो उसने चप्पल के बीच से गहने को बाहर निकाला और पर्स में डाल लिया. फिलहाल पुलिस इस महिला की तलाश कर रही है.

ये भी पढ़ें…

तेजस्वी यादव ने लीक कराया NEET का पेपर! डिप्टी सीएम के चौंकाने वाले खुलासे से बवाल

Advertisement