चेन्नईः तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में बुधवार को कथित तौर पर पुलिस प्रताड़ना का एक बेहद अजीब मामला सामने आया है. यहां 27 साल के एक कैब ड्राइवर ने पुलिस वालों के सामने खुद को आग लगा ली. ड्राइवर पर आरोप था कि वह बिना सीट बेल्ट पहने गाड़ी चला रहा था. ट्रैफिक पुलिस के दो सिपाहियों ने उसकी गाड़ी रोक ली और चालान काटने की बात कही. इस बात पर बहस बढ़ गई और पुलिसवालों ने उसके साथ मारपीट कर डाली. क्षुब्ध होकर ड्राइवर ने खुद को आग लगा ली. बीच सड़क पर कैब ड्राइवर की इस हरकत से वहां अफरा-तफरी मच गई. गंभीर रूप से झुलसे ड्राइवर को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों की टीम उसके इलाज में जुटी है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कैब ड्राइवर का नाम मणिकंदन (27) है. मणिकंदन तिरूनेलवेली जिले का रहने वाला है. बुधवार सुबह वह अपनी SUV कार से ओल्ड महाबलीपुरम रोड से गुजर रहा था. इसी दौरान ट्रैफिक पुलिस के दो सिपाही विजय कुमार और थमाराईचेल्वन ने उसे रोक लिया. मणिकंदन पर कथित रूप से सीट बेल्ट लगाए बिना कार चलाने के कारण जुर्माना लगाया गया. मणिकंदन ने जुर्माना तो भर दिया लेकिन उसकी पुलिसकर्मियों के साथ बहस होने लगी. आरोप है कि इस दौरान पुलिसकर्मियों ने मणिकंदन के साथ मारपीट की.
मणिकंदन ने अपने फोन से पुलिसकर्मियों की ज्यादती रिकॉर्ड करने की कोशिश भी की. मणिकंदन वहां से चला गया. थोड़ी देर बाद वह अपने कुछ साथियों के साथ फिर उसी जगह पहुंचा और रोड जाम करते हुए उसने खुद पर पेट्रोल छिड़का और आग लगा ली. आनन-फानन में किसी तरह आग बुझाई गई और मणिकंदन को किलपौक मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल ले जाया गया. डॉक्टरों ने उसकी हालत नाजुक बताई है. फिलहाल उसका इलाज जारी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. बताते चलें कि मणिकंदन को बचाने के दौरान पुलिसकर्मी और कुछ लोग भी मामूली रूप से झुलस गए.
पद्मावत विवाद: गुरुग्राम में स्कूल की बस पर करणी सेना का हमला, रोते-बिलखते जान बचा रहे थे बच्चे
कैल्वरी टेंपल चर्च एशिया के सबसे बड़े चर्चों में से एक है, जिसके सदस्यों की…
पीएम मोदी ने अपने पहले पॉडकास्ट में इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी के साथ अपनी…
इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ECIL) ने मैनेजर के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए…
महाराष्ट्र सरकार की 'माझीलाडकीबहिन योजना' अब विवादों में आ गई है. सरकार इसमें अनियमितता को…
8 साल की बच्ची को आया कार्डिएक अरेस्ट। स्टाफ ने 108 एंबुलेंस को फोन किया,…
योग गुरु बाबा रामदेव ने कवि कुमार विश्वास के बयान पर तीखा पलटवार किया है.…