Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • कार में नहीं लगाई सीट बेल्ट, पुलिस ने काटा चालान तो कैब ड्राइवर ने खुद को किया आग के हवाले

कार में नहीं लगाई सीट बेल्ट, पुलिस ने काटा चालान तो कैब ड्राइवर ने खुद को किया आग के हवाले

चेन्नई में ट्रैफिक पुलिस ने बुधवार को एक कार चालक को रोक लिया. चालक ने सीट बेल्ट नहीं लगाई थी. पुलिस ने संबंधित धारा में उसका चालान काट दिया. इस बीच चालान को लेकर कैब ड्राइवर और पुलिसकर्मियों के बीच कहासुनी होने लगी. पुलिस पर आरोप है कि उन्होंने ड्राइवर के साथ मारपीट की. इससे क्षुब्ध होकर ड्राइवर ने बीच सड़क पर खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा ली. घटना से अफरा-तफरी मच गई. गंभीर रूप से झुलसे ड्राइवर का अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
Cab Driver set ablaze himself
  • January 25, 2018 2:12 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

चेन्नईः तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में बुधवार को कथित तौर पर पुलिस प्रताड़ना का एक बेहद अजीब मामला सामने आया है. यहां 27 साल के एक कैब ड्राइवर ने पुलिस वालों के सामने खुद को आग लगा ली. ड्राइवर पर आरोप था कि वह बिना सीट बेल्ट पहने गाड़ी चला रहा था. ट्रैफिक पुलिस के दो सिपाहियों ने उसकी गाड़ी रोक ली और चालान काटने की बात कही. इस बात पर बहस बढ़ गई और पुलिसवालों ने उसके साथ मारपीट कर डाली. क्षुब्ध होकर ड्राइवर ने खुद को आग लगा ली. बीच सड़क पर कैब ड्राइवर की इस हरकत से वहां अफरा-तफरी मच गई. गंभीर रूप से झुलसे ड्राइवर को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों की टीम उसके इलाज में जुटी है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कैब ड्राइवर का नाम मणिकंदन (27) है. मणिकंदन तिरूनेलवेली जिले का रहने वाला है. बुधवार सुबह वह अपनी SUV कार से ओल्ड महाबलीपुरम रोड से गुजर रहा था. इसी दौरान ट्रैफिक पुलिस के दो सिपाही विजय कुमार और थमाराईचेल्वन ने उसे रोक लिया. मणिकंदन पर कथित रूप से सीट बेल्ट लगाए बिना कार चलाने के कारण जुर्माना लगाया गया. मणिकंदन ने जुर्माना तो भर दिया लेकिन उसकी पुलिसकर्मियों के साथ बहस होने लगी. आरोप है कि इस दौरान पुलिसकर्मियों ने मणिकंदन के साथ मारपीट की.

मणिकंदन ने अपने फोन से पुलिसकर्मियों की ज्यादती रिकॉर्ड करने की कोशिश भी की. मणिकंदन वहां से चला गया. थोड़ी देर बाद वह अपने कुछ साथियों के साथ फिर उसी जगह पहुंचा और रोड जाम करते हुए उसने खुद पर पेट्रोल छिड़का और आग लगा ली. आनन-फानन में किसी तरह आग बुझाई गई और मणिकंदन को किलपौक मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल ले जाया गया. डॉक्टरों ने उसकी हालत नाजुक बताई है. फिलहाल उसका इलाज जारी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. बताते चलें कि मणिकंदन को बचाने के दौरान पुलिसकर्मी और कुछ लोग भी मामूली रूप से झुलस गए.

पद्मावत विवाद: गुरुग्राम में स्कूल की बस पर करणी सेना का हमला, रोते-बिलखते जान बचा रहे थे बच्चे

 

Tags

Advertisement