लखनऊ : उत्तर प्रदेश के रामपुर सीट से सांसद रहे आजम खान, आजम खान के बेटे अब्दुल्ला और बीजेपी के एक विधायक को कोर्ट से सजा होने के बाद उपचुनाव हुआ था.रामपुर लोकसभा सीट पर उपचुनाव हो चुका है वहीं खतौली विधानसभा सीट पर चुनाव हो चुका है. स्वार सीट पर उपचुनाव होना बाकी है. 2 साल से अधिक सजा मिलने पर सांसदी या विधायकी चली जाती है. गाजीपुर से सांसद अफजाल अंसारी को एमपी-एमएल कोर्ट से 4 साल की सजा हुई है ऐसे में सांसदी जाना तय माना जा रहा है. अफजाल अंसारी बसपा से सांसद है.
आजादी के बाद से गाजीपुर में कम्युनिस्टों का गढ़ माना जाता था लेकिन 1984 के बाद से कभी जीन नहीं पाई. कम्युनिस्ट पार्टी 1991 के बाद से लड़ाई से ही बाहर हो गई. 2004 में अफजाल अंसारी समाजवादी पार्टी से सांसद थे. 2019 में अफजाल बसपा से सांसद है. 2019 के लोकसभा चुनाव में अफजाल अंसारी ने बीजेपी के मनोज सिन्हा को हराया था. इस सीट पर भाजपा ने तीन बार जीत दर्जी की है और तीनों बार मनोज सिन्हा से जीत दर्ज की थी. गाजीपुर सीट पर 1962 तक कांग्रेस लगातार जीतती रही लेकिन 1967 में कम्यूनिस्ट पार्टी से हार का सामना करना पड़ा था. 1980 में भी कम्युनिस्ट पार्टी ने जीत दर्ज की थी. 1989 को लोकसभा चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी ने जीत दर्ज की थी.
2022 में हुए विधानसभा चुनाव में गाजीपुर में बीजेपी एक भी सीट पर जीत दर्ज नहीं कर पाई थी. 7 विधानसभा की सीट में 5 सपा और 2 सीट ओमप्रकाश राजभर की पार्टी ने जीती थी. गाजीपुर लोकसभा में 5 विधानसभा की सीटें आती है जिसमें 4 सपा और एक ओमप्रकाश राजभर के पार्टी के पास है.
गैंगस्टर एक्ट के तहत अफजाल अंसारी को गाजीपुर की न्यायाधीश प्रथम कोर्ट (एमपी-एमएलए) ने दोषी करार देते हुए 4 साल की सजा सुनाई है।वहीं अदालत ने अफजाल पर 1 लाख का जुर्माना भी लगाया है। कोर्ट द्वारा दोषी करार देते ही पुलिस ने अफजाल को हिरासत में ले लिया है। वहीं अब कोर्ट के इस निर्णय के बाद उनके सांसद बने रहने पर खतरा मंडराने लगा है। बता दें कि अफजाल अंसारी बीएसपी (BSP) से सांसद हैं और साथ ही गाजीपुर लोकसभा का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। गाजीपुर एमपी-एमएलए कोर्ट ने आज शनिवार (29 अप्रैल) को अफजाल के भाई मुख्तार अंसारी को 10 साल की सजा सुनाने के साथ 5 लाख का जुर्माना भी लगाया है।
बड़ा माफिया बनना चाहते थे तीनों शूटर्स, पहले भी किए थे कई सारे मर्डर, जानिए अतीक को मारने वालों की
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने डियो कैडर में सहायक ऑपरेटर और…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने एक बार फिर भारतीयों का पिटारा खोल दिया है। बोर्ड ने…
महाराष्ट्र में छगन भुजबल के अजित पवार वाली एनसीपी के नेता भुजबल नई सरकार में…
रविचंद्रन अश्विन ने 2024 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अचानक रिटायरमेंट लेने का फैसला किया…
गुरुवार को अंबेडकर विवाद को लेकर संसद में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। इस दौरान…
25 साल की सेवा पूरी करने के बाद कर्मी अपने गृह क्षेत्र के नजदीक जा…