बक्सर : बिहार के बक्सर में प्रदर्शन के दौरान भाजपा नेता परशुराम चतुर्वेदी की मौत हो गई. सोमवार (16 जनवरी) 3 बजे करीब बीजेपी नेता अपने साथियों के साथ मार्च निकाल रहे थे. इसी दौरान नारेबाजी करते हुए वह अचानक गिर पड़े. उनके गिरने का वीडियो भी सामने आया है जो सोशल मीडिया पर वायरल […]
बक्सर : बिहार के बक्सर में प्रदर्शन के दौरान भाजपा नेता परशुराम चतुर्वेदी की मौत हो गई. सोमवार (16 जनवरी) 3 बजे करीब बीजेपी नेता अपने साथियों के साथ मार्च निकाल रहे थे. इसी दौरान नारेबाजी करते हुए वह अचानक गिर पड़े. उनके गिरने का वीडियो भी सामने आया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. गिरने के साथ ही भाजपा नेता को अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
उनकी मौत की खबर से शोक का माहौल है. मौत की सूचना बताते समय केंद्रीय राज्यमंत्री अश्विनी चौबे पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते समय फूट-फूटकर रोने लगे. दरअसल भाजपा नेता बक्सर के चौसा में थर्मल पावर प्लांट की जमीन मुआवजे मामले को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. इस दौरान बीजेपी नेता किसानों के साथ मारपीट और केस दर्ज करने का विरोध कर रही थी. इसी को लेकर BJP के कार्यकर्ता शहर के ऐतिहासिक किला मैदान से निकले थे. भाजपा नेता परशुराम चतुर्वेदी करीब 3 बजे अपने हाथ में तख्ती और झंडा लेकर शहीद भगत सिंह पार्क पहुंचे. इस दौरान परशुराम चतुर्वेदी कुछ मीडिया कर्मियों से बातचीत कर रहे थे.
इस दौरान वह अचानक लड़खड़ाने लगे और गिर पड़े. जब उनके साथी नेता और अन्य कार्यकर्ता उन्हें बेहोश समझ हॉस्पिटल लेकर पहुंचे तो डॉक्टर्स ने उन्हें इलाज के दौरान मृत घोषित कर दिया. अस्पताल में डॉक्टर्स ने बताया कि उनके नाक और मुंह से ब्लड आया है. ऐसा अनुमान जताया जा रहा है कि हार्ट अटैक आने के कारण उनकी मौत हुई है. गौरतलब है कि परशुराम चतुर्वेदी साल 2020 में बक्सर विधानसभा के प्रत्याशी रह चुके हैं. उनके अचानक निधन की खबर से इस समय पूरी राजनीति में शोक का माहौल है. उनका आखिरी वीडियो भी इस समय खूब वायरल हो रहा है.
उत्तर प्रदेश: मायावती के बर्थडे पर केक की मची लूट, एक-दूसरे पर टूट पड़े समर्थक