डिजिटल तांत्रिक के जाल में फंसा व्यापारी! जादू-टोना का डर दिखाकर ठगे 65 लाख

लखनऊ: राजधानी लखनऊ के एक कारोबारी ने हजरतगंज थाने में केस दर्ज कराया है. उन्होंने अपनी एफआईआर में आरोप लगाया है कि उसके कारोबार में नुकसान होने की वजह से उसने अपनी समस्या का निदान करने के लिए ऑनलाइन एक ज्योतिष को ढूंढा. इसी दौरान प्रिया बाबा नाम के एक व्यक्ति से उसकी मुलाकात ऑनलाइन हुई, जिसने पहले 11 हजार रुपये मांगे और फिर धीरे-धीरे करके डेढ़ साल में करीब 65 लाख रुपये अपने खाते में ट्रांसफर करवा लिए. इस मामले में जब पीड़ित युवक को शक हुआ कि वह तांत्रिक के जाल में फंस गया है तो उसने तांत्रिक से वापस अपने पैसे मांगे तो वो अचानक गायब हो गया. इसके बाद पीड़ित ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कराया है.

इस मामले में हजरतगंज पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. इसमें बैंक ऑफ बड़ौदा की राजस्थान के राजगढ़ चुरु ब्रांच स्थित खाता संख्या 09568 100014692 के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. इसमें पीड़ित ने तहरीर के रूप में बताया है कि उसका नाम हेमंत कुमार राय है और वह लखनऊ में एक कंपनी चलाता है जिसमें पिछले साल अगस्त से उसे काफी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है.

प्रिया बाबा

इसके बाद से वो काफी परेशान है. इसी दौरान उसकी कंपनी के एक कर्मचारी भी छोड़कर चली गई. किसी ने उसे ज्योतिष से सलाह लेने को कहा, जिसके बाद उसने ऑनलाइन जरिए एक ज्योतिष को ढूंढा. इस दौरान उसे प्रिया बाबा नाम का एक व्यक्ति मिला जिससे उसने संपर्क किया. प्रिया बाबा ने उससे शुरुआती तौर पर 11 हजार रुपये मांगे और कहा कि उस पर किसी ने काला जादू कर रखा है और इस समाधान में काफी खर्चा आएगा.

समाधान के नाम पर ठगे पैसे

इस संबंध में पीड़ित ने बताया कि समाधान के नाम पर अलग-अलग दिनों में प्रिया बाबा ने अपने खाते में 64 लाख 65500 रुपये लिए. उसने बताया कि बाबा ने 11 हजार के बाद उससे 39 हजार लिए, फिर 17 हजार 500 रुपये लिए, फिर 1 लाख 66 हजार लिए, फिर परिवार के ऊपर बड़ा खतरा बातकर उसने 20 लाख रुपये लिए. एक बार फिर उसने 20 लाख रुपये लिए, इसके बाद 19 लाख रुपये, फिर 3,32,000 लिए.

यह भी पढ़ें: किस्मत का है ये जलवा, शख्स लॉटरी से जीता 800 मिलियन डॉलर

Tags

cyber crimefirLucknow Businessman Cheated Rs 65 lakhLucknow Digital TantrikUP Cyber Crimeup newsup police
विज्ञापन