नई दिल्लीः आजकल एसीबी एक्शन मोड में है। बीते रात एसीबी ने आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक अमानतुल्लाह खान को गिरफ्तार कर लिया । एसीबी ने एक पुराने मामले में कारवाई करते हुए अमानतुल्लाह के कई ठिकानों पर छापेमारी की थी। और इस दौरान उनके करीबी के घर से हथियार बरामद हुए थे। मामले में आगे कारवाई करते हुए दिल्ली पुलिस ने अमानतुल्लाह खान के करीबी और बिजनेस पार्टनर हामिद को भी गिरफ्तार कर लिया है। हामिद को आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि एसीबी की रेड के दौरान हमीद के घर से हथियार और कारतूस मिले थे।
एसीबी रेड के दौरान हमीद के घर से हथियार और कारतूस बरामद हुए। और हामिद के पास हथियार का लाइसेंस नहीं था। मामले में अमानतुल्लाह के एक अन्य करीबी कौशर के घर से भी बिना लाइसेंस वाले हथियार मिले। पुलिस अभी कौशर की खोज कर रही है। बता दें कि एक दिन पहले ही एसीबी ने अमानतुल्लाह खान के घर समेत पांच ठिकानों पर एसीबी ने छापेमारी की। इस दौरान एसीबी को कुछ डायरी भी मिली हैं। जिनमें पैसों के लेनदेन का डिटेल लिखा है। खबर है कि अमानतुल्लाह खान को आज दिन में करीब एक बजे राऊज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया जाएगा।
आप विधायक अमानतुल्लाह खान का मेडिकल भी कराया गया। जिसके बाद उन्हे सिविल लाइन थाने में ले जाया गया। रेड के दौरान एसीबी को कुछ डायरी मिली हैं। डायरी में लेनदेन का डिटेल होने की बात कही जा रही है। मामले में मिली सभी डायरी की जांच एसीबी करेगी। वहीं अमानतुल्लाह खान की गिरफ्तारी को लेकर सियासत भी तेज हो गई है। आप ने विधायक अमानतुल्लाह की गिरफ्तारी को लेकर एक बयान जारी किया है। बयान में आप ने गिरफ्तारी को आधारहीन बताया है।
जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने कहा बीजेपी सरकार को कमजोर बताया और…
2024 का साल भारतीय खेलों के लिए विशेष रूप से यादगार रहा।
भारत की सैन्य शक्ति और रणनीति समय-समय पर विभिन्न घटनाओं और परिवर्तनों के माध्यम से…
सीएम योगी ने संभल, बहराइच मामले पर विधानसभा में कहा 1947 से अब तक 209…
मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले चौकाने वाला मामला सामने आया है, जहां शादी के अगले…
आजकल लोग यात्रा या किसी विशेष कार्यक्रम के लिए होटल और रूम ऑनलाइन बुक करना…