नई दिल्ली. Bus Accident -हिमाचल प्रदेश के चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे पर सुबह पर्यटकों की दो बसें पलट गईं। हादसे में एक पर्यटक की मौत हो गई जबकि 14 अन्य घायल बताए जा रहे हैं। हादसा हिमाचल पंजाब सीमा बिलासपुर जिले के स्वारघाट के गारा बेंड में हुआ। सूचना के बाद स्वारघाट पुलिस मौके पर पहुंच गई है। घायलों को इलाज के लिए नालागढ़ अस्पताल ले जाया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, रविवार की सुबह स्वरघाट के गारा मोडा में दो पर्यटक बसें पलट गईं. बस नंबर PB01A 9912 में 45 लोग सवार थे। यह बस मनाली से अमृतसर जा रही थी। यह बस जब स्वारघाट के पास गरमौड़ा पहुंची तो अचानक नियंत्रण खोते हुए सड़क पर पलट गई। इससे कई लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि पंजाब के इस नंबर की बस के पलट जाने से 20 से 25 साल की युवती सड़क किनारे अपने मोबाइल फोन पर बात कर रही थी, उसी समय पीछे से तेज रफ्तार से आ रही एक अन्य पर्यटक बस संख्या DL1PD 0404 थी. भी नियंत्रित।
बताया जा रहा है कि दिल्ली की बस की चपेट में आने से मोबाइल पर बात कर रही युवती की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 4 से 5 लोग घायल बताए जा रहे हैं. घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से नजदीकी अस्पताल एफआरयू नालागढ़ और पंजाब अस्पताल ले जाया गया है। इस बस में भी करीब 45 लोग बैठे थे। दिल्ली नंबर की यह बस मनाली से दिल्ली लौट रही थी। हालांकि इस बस में कोई हताहत नहीं हुआ। स्वारघाट थाना प्रभारी बलबीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस द्वारा राहत एवं बचाव कार्य चलाया जा रहा है.
Uttar Pradesh election : अखिलेश की लखनऊ में विजय यात्रा, पूछा, विकास कहां हैं?
डायबिटीज (मधुमेह) आज के समय में एक गंभीर बीमारी बन चुकी है, जो लाखों लोगों…
कानपुर से एक अनोखी घटना सामने आई है, जहां एक महिला ने एक साथ तीन…
पहले दिन ऋषभ पंत सबसे महंगे खिलाड़ी बने, जिन्हें पंजाब किंग्स ने 27 करोड़ रुपये…
पुलिस ने इस मामले में 25 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों…
भारत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 295 रन से मात दी…
सुप्रीम कोर्ट ने ऐतिहासिक फैसला सुनाया है। सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने संविधान से 'समाजवादी'…