बिहार से अजमेर जा रहे श्रद्धालुओं की बस नेशनल हाईवे पर पलटी, 2 दर्जन यात्री घायल

लखनऊ: बस नेशनल हाईवे पर अजमेर जा रही थी. ब्रेक फेल होने से बस पलट गई। लोगों की चीखें जोर-जोर से सुनाई देने लगीं। पुलिस मौके पर ही पहुंच गई। बस पलटते ही अंदर सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। जिस पर स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और न सिर्फ श्रद्धालुओं को बल्कि घायलों को भी बाहर निकाला। उन्होंने एम्बुलेंस बुलाई और उसे नजदीकी अस्पताल भेजा। हैरानी की बात यह है कि पुलिस को सूचना देने के बाद भी पुलिस टीम काफी देर बाद पहुंची.

बस पलटते ही यात्री चीखने लगे

दरअसल, श्रद्धालुओं से भरी बस नेशनल हाईवे पर गोरखपुर की ओर जा रही थी, बस अभी कप्तानगंज चौराहे पर पहुंची ही थी कि अनियंत्रित होकर पलट गई. बस के पलटते ही अंदर बैठे यात्रियों में चीख-पुकार मच गई, जिस पर स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला और गंभीर रूप से घायल यात्रियों को एंबुलेंस बुलाकर ले गए। निकटतम अस्पताल में. आइए हम आपको बताते हैं. दो दर्जन यात्री घायल हो गये जिनका नजदीकी अस्पताल में इलाज चल रहा है.

श्रद्धालु बिहार से जा रहे थे अजमेर

मिली जानकारी के मुताबिक, बस में सवार सभी यात्री बिहार से अजमेर शरीफ जा रहे थे. आश्चर्य की बात यह है कि कप्तानगंज थाने की पुलिस, जिसकी चौकी घटना स्थल से महज 100 मीटर की दूरी पर है, को घटना स्थल पर पहुंचने में काफी समय लग गया. अगर स्थानीय लोग मदद नहीं करते तो शायद कुछ लोगों की जान भी जा सकती थी. उसकी मौके पर ही जान चली जाती. हालांकि सभी घायल यात्रियों का इलाज कप्तानगंज के सरकारी अस्पताल में चल रहा है और घटना की देर रात पुलिस मौके पर पहुंची और कप्तानगंज पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

Also read..

जानिए विनायक चतुर्थी से दुर्गाष्टमी तक 7 दिनों का शुभ समय, राहुकाल, योग

Tags

Basti national highway Accident NewsBasti NewsBasti Road Accidentdozen passenger injuredinkhabartoday inkhabar newsup news
विज्ञापन