छत्तीसगढ़: ट्रेलर से टकराई PM मोदी के कार्यक्रम में जा रहे BJP कार्यकर्ताओं की बस, 2 की मौत

रायपुर: छत्तीसगढ़ के बेलतरा में हाइवे से दर्दनाक घटना की खबर सामने आई है जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में शामिल होने जा रहे भाजपा कार्यकर्ताओं की बस और ट्रेलर के बीच भिड़ंत हो गई. इस हादसे में दो लोगों की मौत की सूचना सामने आई है जहां अन्य 6 लोग गंभीर रूप से […]

Advertisement
छत्तीसगढ़: ट्रेलर से टकराई PM मोदी के कार्यक्रम में जा रहे BJP कार्यकर्ताओं की बस, 2 की मौत

Riya Kumari

  • July 7, 2023 9:39 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

रायपुर: छत्तीसगढ़ के बेलतरा में हाइवे से दर्दनाक घटना की खबर सामने आई है जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में शामिल होने जा रहे भाजपा कार्यकर्ताओं की बस और ट्रेलर के बीच भिड़ंत हो गई. इस हादसे में दो लोगों की मौत की सूचना सामने आई है जहां अन्य 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

सवार थे 40 भाजपा कार्यकर्ता

जानकारी के अनुसार इस बस में कुल 40 भाजपा कार्यकर्ता सवार थे जहां हादसे में घायल हुए लोगों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जिसमें से 3 घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है. बता दें, ये बस अंबिकापुर से रवाना हुई थी जिसमें सवाल सभी लोग पीएम मोदी की सभा में शामिल होने के लिए रायपुर जा रहे थे. भीषण हादसे की वजह से बस का अधिकांश हिस्सा बुरी तरह प्रभावित हो गया है जिसके बाद स्थानीय लोग भी बचाव टीम के साथ राहत बचाव कार्य में जुटे हुए हैं. घायलों को लोगों की मदद से तुरंत बाहर निकाला गया और अस्पताल भेज दिया गया है.

ड्राइवर की झपकी से हुआ हादसा?

बताया जा रहा है कि हादसा भारी बारिश के बीच ड्राइवर को झपकी आने से हुआ है. हालांकि इस बात की अब तक केवल आशंका जताई जा रही है इसकी पुष्टि होना बाकी है. गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में संबोधन देंगे. उनकी रैली से पहले पीएम मोदी ने ट्वीट भी किया हो. प्रधानमंत्री ने अपने इस ट्वीट में लिखा, ‘कल रायपुर में छत्तीसगढ़ बीजेपी की रैली में जनता-जनार्दन से संवाद को लेकर बेहद उत्साहित हूं। छत्तीसगढ़ के लोगों का हमेशा से बीजेपी से बहुत मजबूत रिश्ता रहा है। मुझे विश्वास है कि वे अपना आशीर्वाद सदैव बनाए रखेंगे.’

देश का दूसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद पीएम मोदी का कांग्रेस शासित राज्य छत्तीसगढ़ में पहली यात्रा है. बता दें, इस साल के अंत में छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होंगे. 15 वर्ष तक सत्ता में रहने के बाद भाजपा साल 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ की सत्ता से बाहर हो चुकी थी जिसके बाद यहां कांग्रेस की सरकार बन गई.

Advertisement