Advertisement

CM धामी ने निभाया वादा, ऋषभ पंत की जान बचाने वाला बस ड्राइवर हुआ सम्मानित

देहरादून: साल 2022 के आखिर में टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत सड़क एक्सीडेंट में गंभीर रूप से घायल हो गए थे. पहले पंत का इलाज देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल में हुआ था. इसके बाद उन्हें एयरलिफ्ट कर बेहतर इलाज के लिए मुंबई के कोकिलाबेन हॉस्पिटल में शिफ्ट कर दिया गया था. ये पूरा […]

Advertisement
CM धामी ने निभाया वादा, ऋषभ पंत की जान बचाने वाला बस ड्राइवर हुआ सम्मानित
  • January 26, 2023 5:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

देहरादून: साल 2022 के आखिर में टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत सड़क एक्सीडेंट में गंभीर रूप से घायल हो गए थे. पहले पंत का इलाज देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल में हुआ था. इसके बाद उन्हें एयरलिफ्ट कर बेहतर इलाज के लिए मुंबई के कोकिलाबेन हॉस्पिटल में शिफ्ट कर दिया गया था. ये पूरा हादसा जब हुआ तब पंत अपनी माँ से मिलने रुड़की जा रहे थे. दिल्ली-देहरादून राजमार्ग पर अचानक पंत की मर्सिडीज कार सड़क के डिवाइडर से टकरा गई थी. इस दौरान उनकी जान बचाने के लिए जो व्यक्ति देवदूत बनकर सामने आया था आज हम उसकी बात करेंगे.

जलती गाड़ी से बाहर निकाला था

पंत की जान बचाने में बस चालक सुशील कुमार और कंडक्टर परमजीत ने अहम भूमिका निभाई थी. दोनों ने बिना किसी देरी के देवदूत बनकर उन्हें बड़ी ही बहादुरी से गाड़ी से बाहर निकाला था. इन्हीं की मदद से समय रहते पंत को भयावह हादसे के दौरान मौत के मुंह से निकाला जा सका. अब हरियाणा रोडवेज के बस चालक सुशील कुमार और कंडक्टर परमजीत को उत्तराखंड सरकार द्वारा सम्मानित किया गया है.

सामान सौपने वालों को भी किया सम्मानित

उन्हें उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आज(26 जनवरी) सम्मानित किया है. इसके अलावा सीएम धामी ने रजत कुमार और नीशु कुमार को भी सम्मान से नवाजा. गौरतलब है कि रजत और नीशु कुमार ने ऋषभ पंत का सारा सामान और कैश जलती कार से निकाला था. उन्होंने पुलिस को सही सलामत ये सारा सामान सौंपा था. इसके बाद दोनों ऋषभ पंत से मिलने के लिए मैक्स अस्पताल भी पहुंचे थे. पंत ने दोनों के साथ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की थीं. इस दौरान क्रिकेटर ने उनका आभार भी जताया था.

ऋषभ पंत की हालत अब ठीक हैं

वहीं दूसरी तरफ ऋषभ पंत की बात करें तो उनकी हालत अब ठीक हैं। हालांकि भीषण सड़क हादसे के बाद उन्हें भारतीय टीम में लौटने में अभी वक़्त लगेगा। वो अभी 6 महीने टीम से बाहर रह सकते हैं। जिससे यह तय हो गया हैं कि ऋषभ पंत वर्ल्ड कप और आईपीएल से बाहर रह सकते हैं।

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Advertisement