Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • मोबाइल टॉवर पर चढ़ा बस ड्राइवर, 6 घंटे तक हाईवोल्टेज ड्रामा; जानिए क्या है मामला ?

मोबाइल टॉवर पर चढ़ा बस ड्राइवर, 6 घंटे तक हाईवोल्टेज ड्रामा; जानिए क्या है मामला ?

लखनऊ: यूपी की राजधानी लखनऊ में बस ड्राइवर राजू सैनी खटारा बस चलाने और अधिकारियों की अनदेखी को लेकर काफी नाराज चल रहा था. जिस कारण वो मोबाइल टावर पर चढ़ते देखा गया है. टावर से कूदने की धमकी दी उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में गुरुवार को अपनी मांगे पूरी करवाने के लिए यूपी […]

Advertisement
मोबाइल टॉवर पर चढ़ा बस ड्राइवर, 6 घंटे तक हाईवोल्टेज ड्रामा; जानिए क्या है मामला ?
  • March 3, 2023 10:16 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ: यूपी की राजधानी लखनऊ में बस ड्राइवर राजू सैनी खटारा बस चलाने और अधिकारियों की अनदेखी को लेकर काफी नाराज चल रहा था. जिस कारण वो मोबाइल टावर पर चढ़ते देखा गया है.

टावर से कूदने की धमकी दी

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में गुरुवार को अपनी मांगे पूरी करवाने के लिए यूपी रोडवेज बस का एक ड्राइवर मोबाइल टॉवर पर चढ़ गया. इसके चलते टावर से कूदने की धमकी दी जाने लगी. इसके बाद घंटो ये हाईवोल्टेज ड्रामा चलता रहा. वहीं घंटों की मशक्त के बाद ड्राइवर टॉवर से नीचे उतरा गया. दरअसल यह चौकाने वाला मामला लखनऊ के कैसरबाग का है. जहां सुबह में ये बस ड्राइवर अवध डिपो वर्कशाप के पास बने मोबाइल टॉवर पर चढ़ गया. इसके बाद से ड्राइवर ने मोबाइल टावर से कूदने की धमकी देने शुरू कर दी. बता दें, ड्राइवर राजू सैनी अलीगढ़ डिपो का ड्राइवर है और लखनऊ-अलीगढ़ रूट पर बस चलाने का काम करता है.

दरअसल राजू सैनी खटारा बस चलाने और अधिकारियों की अनदेखी को लेकर काफी नाराज चल रहा था. जिस वजह से वो मोबाइल टावर पर चढ़ गया. खबरों के अनुसार, बस को चलाने में दिक्कत और बस कभी भी खराब हो जाने की सूचना उसने विभाग के अधिकारियों को दी थी. परन्तु, उन लोगों ने बस ड्राइवर की शिकायत पर ध्यान नहीं दिया. जिसके बाद कल राजू सुबह तकरीबन 8 बजे मोबाइल टॉवर पर चढ़ गया, और साथ ही वह वंदे मातरम के नारे भी लगाने लगा. जब उस पर बस डिपो के कर्मचारियों की निगाह पड़ी तो वहां हंगामा मच गया. वहीं जिसके बाद टॉवर के नीचे बड़ी संख्या में लोगो की भीड़ जमा हो गए.

रोडवेज अधिकारी मौके पर पहुंचे

बता दें, लोगों ने जब राजू को टॉवर पर चढ़ते देखा तो तुरंत ही पुलिस को इसकी जानकारी दी. सरकारी बस के ड्राइवर के मोबाइल टॉवर पर चढ़ने की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. ड्राइवर राजू सैनी टॉवर पर सबसे ऊपर चढ़ गया और साथ ही वंदे मातरम् के नारे लगाने लगा. इसी के चलते रोडवेज बस के अधिकारी भी वहां पहुंच गए.

 

Advertisement