Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • बस पर लगा था हरा झंडा, युवकों ने बुजुर्गों को दी गालियां, लगवाए पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे

बस पर लगा था हरा झंडा, युवकों ने बुजुर्गों को दी गालियां, लगवाए पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे

सोशल मीडिया पर एक वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक बस पर चांद-तारे बना हुआ हरे रंग का झंडा देख कुछ युवक वहां पहुंचते हैं और बस में बैठे मुस्लिम लोगों से उसे उतरवाते हैं और उनसे पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगवाते हैं. दरअसल यह हरियाणा का वीडियो है. पश्चिम बंगाल की यह बस अजमेर शरीफ जाने के लिए निकली थी.

Advertisement
Pakistan Flag
  • March 21, 2018 5:09 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

चंडीगढ़ः सोशल मीडिया के इस दौर में वायरल होती आम तस्वीरें और वीडियो बेहद संवेदनशील होते जा रहे हैं. ताजा मामला हरियाणा का है, जहां पश्चिम बंगाल की एक बस अजमेर शरीफ जा रही थी. बस के पीछे इस्लामिक झंडा लगा हुआ था. हरे झंडे पर चांद-तारे बने देख कुछ युवकों ने उसे पाकिस्तान का झंडा समझ लिया और बस को रुकवाया. बस से दो बुजुर्ग मुस्लिम बाहर निकले और युवकों ने उन्हें भरपूर गालियां देते हुए झंडा उतरवाया और उन्हें पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाने को कहा. युवकों द्वारा बनाया गया इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बस रुकवाने वाले लोगों ने बुजुर्गों की उम्र का जरा भी लिहाज नहीं किया. उन्हें भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए पाकिस्तानी होने का एहसास दिलाया. बुजुर्ग भी इस बात को बेहतर तरीके से समझ गए थे कि उग्र हो चुके इन लोगों को इस समय पाकिस्तानी झंडे और इस्लामिक झंडे में फर्क समझाना भैंस के आगे बीन बजाने जैसा होगा. हालांकि यहां यह भी कहा जा सकता है कि अगर वह लोग उग्र भीड़ के सामने जरा भी आपत्ति दर्ज कराते तो उनके साथ कुछ भी हो सकता था. लिहाजा वह भी गालियां सुनते हुए उनकी हां में हां मिला रहे थे.

आरोपियों ने झंडे को बस से नीचे उतरवाया और फिर जब बुजुर्ग झंडे को अपने साथ ले जाने लगे तो भीड़ ने उन्हें गालियां देते हुए झंडा वहीं फेंकने को कहा. इतने से भी मन नहीं भरा तो खुद झंडा नीचे फेंक बुजुर्ग को उस पर से चलकर जाने को कहा. फिर उनसे पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाने को कहा गया. बुजुर्गों ने भी होशियारी का परिचय देते हुए दोनों हाथ उठाकर पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए अपनी देशभक्ति का परिचय दे दिया. देशभक्त भीड़ खुश हो चुकी थी और वीडियो भी खत्म हो चुका था. हरे रंग के किसी भी झंडे पर चांद-तारे बने देख उसे पाकिस्तान का झंडा कहना सरासर गलत होगा. हरे रंग का यह इस्लामिक झंडा भी देश में उतना ही मान्य है और पूर्ण रूप से कानूनी है, जितना भगवा झंडा.

यह भी पढ़ें-व्हाट्सएप के को-फाउंडर ब्रायन एक्टन बोले, फेसबुक डिलीट करने का समय आ गया है

राहुल गांधी के इटली जाने पर अमित शाह का तंज, कहा- उनको वॉट्सएेप मैसेज आया था कि वहां चुनाव हैं

Tags

Advertisement