Bus Accident in Ghaziabad लखनऊ. Bus Accident in Ghaziabad उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में भाटिया मोड़ फ्लाईओवर से एक बस के गिरने से कई लोगों के घायल होने की आशंका है। अधिकारी ने कहा कि बस नोएडा से गाजियाबाद आ रही थी और उसमें 7-8 से अधिक यात्री सवार थे। The bus was coming […]
लखनऊ. Bus Accident in Ghaziabad उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में भाटिया मोड़ फ्लाईओवर से एक बस के गिरने से कई लोगों के घायल होने की आशंका है। अधिकारी ने कहा कि बस नोएडा से गाजियाबाद आ रही थी और उसमें 7-8 से अधिक यात्री सवार थे।
The bus was coming from Noida to Ghaziabad carrying 7-8 passengers. It fell from Bhatia Modh flyover due to tyre explosion. 2 two-wheeler got trapped under the bus. 3 people are seriously injured: Pawan Kumar, Ghaziabad SSP
(Visuals from the spot) pic.twitter.com/1PucYxF3OR
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) October 13, 2021
“बस 7-8 यात्रियों को लेकर नोएडा से गाजियाबाद आ रही थी। टायर फटने से यह भाटिया मोड़ फ्लाईओवर से गिर गया। बस के नीचे दो दोपहिया वाहन फंस गए। 3 लोग गंभीर रूप से घायल हैं, ”पवन कुमार, गाजियाबाद एसएसपी ने कहा। स्थानीय पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे और कई लोगों के फंसे होने की आशंका के चलते फिलहाल बचाव अभियान चलाया जा रहा है। हादसे के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई थी।