मुंबई: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं. ऐसे में हर राजनीतिक दल मुसलमानों का वोट पाने के लिए नए-नए हथकंडे अपना रहा है. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की पार्टी शिवसेना के विधायक भी अपने क्षेत्र में मुस्लिम महिलाओं को बुर्का बांटेंगे. मुंबई के बायकुला में लगे इसके बैनर को लेकर हंगामा मच गया है.
भायखला में लगे इस बैनर में लिखा है कि इस विधानसभा क्षेत्र में पहली बार मुस्लिम महिलाओं को बुर्का बांटा जाएगा. यह बैनर शिंदे गुट की विधायक यामिनी जाधव ने लगाया है. वहीं इसे लेकर विपक्ष ने सत्तारूढ़ गठबंधन पर धर्म आधारित अवसरवादी राजनीति करने का आरोप भी लगाया गया है. दिलचस्प बात यह है कि मुंबई की भायखला विधानसभा सीट दक्षिण मुंबई लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आती है.
इस लोकसभा क्षेत्र से यूबीटी सेना के अरविंद सावंत ने जीत हासिल की थी और उन्हें बायकुला क्षेत्र से बड़ी संख्या में अल्पसंख्यक वोट मिले थे. शिंदे गुट की ओर से बायकुला विधायक यामिनी जशवंत जाधव चुनाव मैदान में थे, जो पहले उद्धव गुट में थे, लेकिन बाद में शिंदे सेना में शामिल हो गए. यामिनी जाधव न केवल लोकसभा चुनाव हार गईं, बल्कि उन्हें अपने निर्वाचन क्षेत्र में भी हार का सामना करना पड़ा। अरविंद सावंत ने यामिनी जाधव को 50 हजार से ज्यादा वोटों से हराया.
2019 के विधानसभा चुनाव में यामिनी जाधव को शिवसेना से 41.98 फीसदी वोट मिले थे. उन्हें 51,180 वोट मिले, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी अन्ना मधु चौहान को 24,139 वोट मिले. अब चुनाव नजदीक हैं. इसी वजह से मुस्लिम वोट बैंक को साधने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.