Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • इस राज्य में लेक्चरर की बंपर भर्ती, जानें किस संस्था के पास है जिम्मेदारी, यहां पढ़ें पूरी जानकारी

इस राज्य में लेक्चरर की बंपर भर्ती, जानें किस संस्था के पास है जिम्मेदारी, यहां पढ़ें पूरी जानकारी

नई दिल्ली: राजस्थान के माध्यमिक शिक्षा विभाग में स्कूल लेक्चरर के 2022 पदों पर भर्तियां होने जा रही हैं। इस भर्ती का आयोजन राजस्थान लोक सेवा आयोग करेगा. आयोग ने भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. यह भर्ती 24 विषयों के लिए निकाली गई है. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया अगले महीने […]

Advertisement
  • October 27, 2024 12:47 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

नई दिल्ली: राजस्थान के माध्यमिक शिक्षा विभाग में स्कूल लेक्चरर के 2022 पदों पर भर्तियां होने जा रही हैं। इस भर्ती का आयोजन राजस्थान लोक सेवा आयोग करेगा. आयोग ने भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. यह भर्ती 24 विषयों के लिए निकाली गई है. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया अगले महीने से शुरू होगी. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 4 दिसंबर 2024 तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकेंगे.

क्या कहती है अ​धिसूचना?

नोटिफिकेशन के मुताबिक, राजस्थान शिक्षा (राज्य एवं अधीनस्थ) सेवा नियम 2021 के तहत माध्यमिक शिक्षा विभाग में कुल 2022 पदों पर भर्ती होगी. हिस्ट्री, पॉलिटिकल साइंस, राजस्थानी, हिंदी, सोशियोलॉजी, इंग्लिश, होमसाइंस, भूगोल, मैथ्स, बाॅयोलॉजी, पंजाबी, उर्दू, केमिस्ट्री, फिजिक्स, फिजिकल एजुकेशन, कॉमर्स के अलावा फुटबॉल कोच समेत कुल 24 विषयों के लिए भर्ती होगी.

आवेदन प्रक्रिया 5 नवंबर से शुरू

आरपीएससी द्वारा आयोजित इस भर्ती का नोटिफिकेशन 25 अक्टूबर को जारी कर दिया गया है. नोटिफिकेशन के मुताबिक आवेदन प्रक्रिया 5 नवंबर से शुरू होगी. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 4 दिसंबर तक आयोग की आधिकारिक वेबसाइट https://rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आरपीएससी की ओर से निकाली गई इस भर्ती में ज्यादातर पद हिंदी विषय के हैं. हिंदी में 350 पद भरे जाएंगे। इसके अलावा अंग्रेजी में 325, उर्दू में 26, राजस्थानी में 7, पंजाबी में 11, इतिहास में 90, भूगोल में 210 और गृह विज्ञान में 16 पद भरे जाएंगे। इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 1 जनवरी 2025 से मानी जाएगी. 1 जनवरी 2025 को आवेदक की न्यूनतम आयु 21 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. हालांकि आरक्षित वर्ग के आवेदकों को नियमानुसार छूट दी जाएगी.

आवेदन की प्रक्रिया क्या है?

आवेदन करने के लिए पात्र और योग्य उम्मीदवारों को सबसे पहले आरपीएससी की वेबसाइट https://rpsc.rajasthan.gov.in/ पर लॉगइन करना होगा। इसके बाद आपको मांगी गई जानकारी भरनी होगी और अपना हालिया फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करना होगा. इसके बाद सबमिट करने से पहले आवेदन पत्र को एक बार फिर से जांच लें. इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें और आवेदन पत्र सबमिट करें। साथ ही भविष्य के लिए इसका एक प्रिंटआउट भी रख लें.

Also read…

लूट लो! UP के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी, CM योगी दिवाली पर मुफ्त में दे रहे हैं इतनी सारी चीजें

Advertisement