Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • यूपी: मंत्री के भतीजे की दबंगई, रेस्तरां में घुसाई कार! लोगों को दी जान से मारने की धमकी

यूपी: मंत्री के भतीजे की दबंगई, रेस्तरां में घुसाई कार! लोगों को दी जान से मारने की धमकी

बरेली. उत्तर प्रदेश अक्सर ही सुर्ख़ियों में बना रहता है, इस समय तो उत्तर प्रदेश अपने प्यारे नेताजी के निधन से शोक में है. इसी बीच उत्तर प्रदेश के वन मंत्री के भतीजे की दबंगई की खबरें सामने आ रही हैं. इन्होंने बरेली के एक रेस्तरां में खूब तोड़-फोड़ की, इतना ही नहीं इन्होंने तो […]

Advertisement
  • October 12, 2022 4:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

बरेली. उत्तर प्रदेश अक्सर ही सुर्ख़ियों में बना रहता है, इस समय तो उत्तर प्रदेश अपने प्यारे नेताजी के निधन से शोक में है. इसी बीच उत्तर प्रदेश के वन मंत्री के भतीजे की दबंगई की खबरें सामने आ रही हैं. इन्होंने बरेली के एक रेस्तरां में खूब तोड़-फोड़ की, इतना ही नहीं इन्होंने तो रेस्तरां के अंदर ही अपनी गाड़ी घुसा दी और सब कुछ तहस-नहस कर दिया. ये उपद्रवी व्यक्ति वन राज्यमंत्री एवं नगर विधायक डॉक्टर अरुण कुमार के भतीजे अमित है, इनके और इनके साथियों के खिलाफ थाना प्रेमनगर में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है. मंगलवार देर रात अमित ने अपने साथियों के साथ वहां उत्पात मचाया था। इस मामले में सत्कार रेस्टोरेंट के मालिक नरेश कश्यप के बेटे सुशांत कश्यप की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। उन्होंने मारपीट के साथ ही तोड़फोड़ और रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है।

ये है मामला

मामला उत्तर प्रदेश के जनकपुरी गुरुद्वारा के सामने सत्कार रेस्तरां है, रेस्तरां के मालिक ने बताया कि अमित यहाँ अपने दोस्तों के साथ करीब 11 बजे आए, इस दौरान रेस्तरां में कुछ ही लोग थे. आरोप है कि अमित यहाँ कार से पहुंचा, वह नशे में धुत्त था, उसने काउंटर पर कार से जोरदार टक्कर मार दी. ये सब देख चीख पुकार मच गई और जो लोग वहां खाना खा रहे थे सब भाग गए. मामला बढ़ता देख तमाम राहगीर जुट गए, जब कर्मचारियों ने अमित विरोध किया तो उसने और उसके दो-तीन साथियों ने मारपीट और गाली गलौज शुरू कर दी. हंगामे के बारे में पता चलते ही जब रेस्तरां का मालिक वहां पहुंचा तो अमित उनसे भी भीड़ गया.

रेस्तरां के मालिक ने तुरंत ही पुलिस को बुलाया लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी गाड़ी लेकर भाग गए. फ़िलहाल, पुलिस को वीडियो दे दिया गया है और रेस्तरां के मालिक नरेश ने रात में ही आरोपी के घर पहुंचकर शिकायत कर दी थी. इस मामले में इंस्पेक्टर (क्राइम) प्रेमनगर मेहर सिंह का कहना है कि सत्कार रेस्टोरेंट पर विवाद की सूचना आई थी जिसके बाद पुलिस को मौके पर भेज दिया गया, इस मामले में सत्कार रेस्टोरेंट के मालिक नरेश कश्यप के बेटे सुशांत कश्यप की तहरीर पर रिपोर्ट भी दर्ज कर ली गई है, उन्होंने आरोपी पर मारपीट के साथ ही तोड़फोड़ और रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है.

 

जम्मू: एक साल ज्यादा रह चुके लोग बनेंगे वोटर, डिप्टी कमिश्नर ने जारी किया आदेश

Gaurav Yatra in Gujarat: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने झंडी दिखाकर की गौरव यात्रा की शुरुआत, जाने क्या हा इस यात्रा का मक़सद

Advertisement