राज्य

अमेठी में सरकारी शिक्षक के घर पर बरसीं गोलियां, आंगन में बिखरी चार लाशें, मचा हड़कंप

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में एक बड़ी घटना घटी है. यहां बदमाशों ने घर में घुसकर एक सरकारी शिक्षक, उनकी पत्नी और दो बच्चों की गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या करने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. पुलिस ने चारों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. मौके पर लोगों की भारी संख्या में भीड़ जमा हो गयी.

मासूम बच्ची और पति-पत्नी की मौत

हत्या की यह वारदात शिवरतनगंज थाना क्षेत्र के अहोरवा भवानी चौराहे पर हुई. मृतक शिक्षक सुनील भारती अपने परिवार के साथ अहोरवा भवानी इलाके में किराए के कमरे में रहते थे. सुनील जिले के सिंहपुर ब्लॉक के एक प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात थे. वह रायबरेली जिले के जगतपुर थाना क्षेत्र के सुदामापुर गांव का रहने वाला था. सुनील के परिवार में उनकी पत्नी पूनम भारती, बेटी दृष्टि (6) और दो साल की बेटी थी. गुरुवार शाम अज्ञात बदमाशों ने सुनील, उनकी पत्नी और दोनों बच्चों की गोली मारकर हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश अहोरवा भवानी चौराहे के रास्ते भाग निकले. गोलियों की आवाज सुनकर लोग मौके पर पहुंचे. लोगों ने तत्काल घटना की जानकारी शिवरतनगंज थाने को दी. सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी.

सीएम योगी ने कहा-

घटना की जानकारी मिलते ही अमेठी एसपी अनूप सिंह भी मौके पर पहुंच गए. एसपी ने पुलिस टीम गठित कर बदमाशों को जल्द से जल्द पकड़ने के निर्देश दिए. इस घटना पर सीएम योगी ने भी संज्ञान लिया. घटना पर सीएम योगी ने दुख जताया है. हत्याकांड के खुलासे के लिए यूपी एसटीएफ को लगाया गया है. डिप्टी एसपी डीके शाही को टीम के साथ मौके पर भेजा गया है. डीके शाही ने ही सुल्तानपुर डकैती के आरोपी मंगेश यादव का एनकाउंटर किया था.

मायावती ने कहा-

मायावती ने कहा- दलित परिवार की हत्या चिंताजनक. दोषियों और पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई होनी चाहिए. अमेठी की पूर्व सांसद स्मृति ईरानी ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

शिक्षक और उनके परिवार…

पति-पत्नी और दो बच्चों की हत्या की इस घटना के बाद कई सवाल उठ रहे हैं. क्या सुनील का किसी से कोई विवाद था, जिसके बाद इस घटना को अंजाम दिया गया? अगर सुनील ने कोई विवाद किया था तो पूरा परिवार क्यों तबाह कर दिया गया? अगर शिक्षक सुनील को किसी बदमाशों से जान से मारने की धमकी मिली थी तो क्या उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस से की थी? अभी तक अपराधी का पता नहीं चल सका है. सुनील रायबरेली जिले का रहने वाला है, इसलिए उसके परिवार को भी घटना की जानकारी दे दी गई है.

 

Also read…

UP: मिर्जापुर में ट्रक और ट्रैक्टर की भीषण टक्कर, 10 की मौत तीन घायल

 

Aprajita Anand

Recent Posts

पाकिस्तान हर जगह बदनाम, अब इन मुस्लिम देशों ने वीजा देने से किया इनकार

पाकिस्तानी नागरिकों के विदेश में भीख मांगने और ड्रग तस्करी, मानव तस्करी और अन्य आपराधिक…

21 minutes ago

महाराष्ट्र: महायुति से करीबी बढ़ा रहे उद्धव ठाकरे! क्या फिर से बदलेंगे पाला?

कुछ दिनों पहले उद्धव ने अपने बेटे आदित्य ठाकरे के साथ मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से…

3 hours ago

धर्म की जानकारी नहीं इसीलिए… संघ प्रमुख मोहन भागवत का एक और बड़ा बयान

महाराष्ट्र के अमरावती में महानुभाव आश्रम के शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए भागवत ने…

4 hours ago

ब्राजील प्लेन क्रैश: घायलों में किसी का भी बचना मुश्किल, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…

5 hours ago

दिल्ली: हर समस्या का समाधान करेंगे, एलजी सक्सेना की वीडियो पर बोलीं सीएम आतिशी

मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…

7 hours ago

हिंदी-इंग्लिश विवाद से बढ़ी हलचल, क्या रवींद्र जडेजा के कारण रद्द हुआ टी20 मैच?

रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…

9 hours ago