दिल्ली के सबसे पॉश इलाके में चली गोलियां, बर्थडे पार्टी की जगह मनाना पड़ा शोक

नई दिल्ली: दक्षिण दिल्ली के महत्वपूर्ण क्षेत्र सत्य निकेतन में बीती रात एक कैफे में मामूली विवाद के बाद हुई फायरिंग की घटना ने इलाके में सनसनी मचा दी है। हालांक इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन वीआईपी इलाके में गोलीबारी से दिल्ली पुलिस सतर्क हो गई है। पुलिस ने इस मामले में पांच युवकों को गिरफ्तार किया है।

कैफे में बर्थडे पार्टी मनाने आए

दिल्ली पुलिस के अनुसार, आरोपी युवक जहांगीरपुरी से सत्य निकेतन के एक कैफे में बर्थडे पार्टी मनाने आए थे। वहीं पार्टी के दौरान कैफे के मालिक और युवकों के बीच कांच के टेबल पर बैठने को लेकर विवाद हो गया। इस दौरान यह विवाद इतना बढ़ गया कि नाराज युवकों में से एक ने पिस्टल निकालकर हवा में फायरिंग करना शुरू कर दिया। इस घटना से कैफे में अफरा-तफरी मच गई और वहां मौजूद लोग घबराकर इधर-उधर भागने लगे।

7.65 एमएम की पिस्टल

घटना की सूचना पुलिस को रात 8:48 बजे मिली। सूचना मिलते ही साउथ कैंपस थाना के पुलिस कांस्टेबल रविंदर वहां पहुंचे और तुरंत एक आरोपी का पीछा कर उसे पकड़ लिया गया। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पांच युवकों को गिरफ्तार कर लिया। बता दें, गिरफ्तार आरोपियों में से दो की पहचान अहमद और औरंगजेब उर्फ मंगल के रूप में हुई है, जो जहांगीरपुरी के निवासी हैं। अहमद पनीर बेचने का काम करता है, जबकि मंगल जूतों का व्यवसायी है। पुलिस ने इनके पास से एक 7.65 एमएम की पिस्टल और 5 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। पूछताछ के बाद पुलिस ने तीन अन्य आरोपियों अतुल, जावेद, और आदिल को भी गिरफ्तार किया है। इन सभी का संबंध जहांगीरपुरी इलाके से है और जावेद पहले से ही आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहा है।

विवाद की जड़

घटनास्थल पर मौजूद एक युवक करण ने बताया कि रात करीब 8:30 बजे कुछ लड़के कैफे में डिनर के लिए आए थे। उनमें से एक ने कांच की मेज पर बैठने की कोशिश की, जिस पर कैफे के मालिक रोहित ने आपत्ति जताई। इसी को लेकर विवाद हुआ और इसके बाद फायरिंग की घटना सामने आई। हालांकि पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है और फोरेंसिक टीम के द्वारा घटनास्थल से सबूत इकट्ठे किए जा चुके हैं।

यह भी पढ़ें: बेरहम निकला ट्रक ड्राइवर: शास्त्री पार्क में फुटपाथ पर सो रहे तीन लोगों को कुचला

Tags

5 arrestedbirthday celebrationbirthday partyDelhi NewsFiring in delhiFiring in satya niketanFiring outside a cafeinkhabarJahangirpurJahangirpur boys
विज्ञापन