लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में दुर्गा मूर्ति विसर्जन जुलूस के दौरान हुए विवाद में एक युवक की मौत हो गई। यह घटना हरदी थाना क्षेत्र के महाराज गंज बाजार में हुई, जहां मुस्लिम समुदाय के द्वार से जुलूस निकालने को लेकर दोनों पक्षों के बीच टकराव हो गया। विवाद के बाद दोनों तरफ से पत्थरबाजी शुरू हो गई, जिससे स्थिति बेकाबू हो गई।
घटनास्थल पर मौजूद लोगों के अनुसार, जुलूस में शामिल लोग जब अब्दुल हमीद के घर के सामने से गुजर रहे थे, तभी पत्थरबाजी शुरू हो गई। इसी दौरान उपद्रवियों ने फायरिंग भी की, जिसमें रेहुआ मंसूर गांव के निवासी 22 वर्षीय राम गोपाल मिश्रा को गोली लग गई। वहीं घायल राम गोपाल को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन गंभीर हालत में उन्हें मेडिकल कॉलेज बहराइच रेफर किया गया, जहां उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई।
राम गोपाल की मौत की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया, जिसके चलते उन्होंने वाहनों में तोड़फोड़ की और चार मकानों को आग के हवाले कर दिया। बता दें घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव का माहौल है और स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए कई थानों की पुलिस और पीएससी के जवान मौके पर तैनात हैं। वहीं गांव के लोगों ने चारों ओर घेराबंदी कर दी है और मूर्तियों का विसर्जन रोक दिया गया है। प्रशासन ने स्थिति को संभालने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया है।
ये भी पढ़ें: अरविंद केजरीवाल ने उमर अब्दुल्ला को कहा मुझसे लें सलाह, मैंने 10 साल तक चलाई सरकार
200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग केस में जेल में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने…
अवध ओझा ने दिल्ली के पूर्व CM अरविंद केजरीवाल को भगवन कृष्ण का अवतार बताया…
साल 2024 जनवरी में ये फिल्म थिएटर में रिलीज हुई थी। फिल्म में बॉलीवुड की…
दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां रणनीति बनाने में जुटी हुई हैं.…
पाकिस्तान के अधिकारियों ने बताया कि पाक वायुसेना ने अफगानिस्तान के पकटिका प्रांत के पहाड़ी…
यूपी के पीलीभीत में मुठभेड़ में मारे गए तीन आतंकियों के शव ले जा रही…