पटना : बिहार की राजधानी स्थित पटना विश्वविधालय में छात्र संघ चुनाव के दौरान गोलीबारी और पथराव की घटना सामने आई है. जहां गोलियां चलने की सूचना पाते ही आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने बताया कि गोलीबारी की घटना यूनिवर्सिटी परिसर के बाहर हुई है. लेकिन इस समय सोशल मीडिया पर जो वीडियो […]
पटना : बिहार की राजधानी स्थित पटना विश्वविधालय में छात्र संघ चुनाव के दौरान गोलीबारी और पथराव की घटना सामने आई है. जहां गोलियां चलने की सूचना पाते ही आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने बताया कि गोलीबारी की घटना यूनिवर्सिटी परिसर के बाहर हुई है. लेकिन इस समय सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है वो तो कुछ और बताता है. वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है कि कैसे गोलीबारी की घटना कॉलेज कैंपस के अंदर हुई है.
गौरतलब है कि छात्र संघ चुनाव के दौरान ये फायरिंग करवाई गई. जहां गोलीबारी की घटना से इस समय सभी छात्रों के बीच दहशत का माहौल है. वायरल हो रहे वीडियो में भी साफ़ देखा जा सकता है कि ये फायरिंग कॉलेज परिसर के अंदर हुई है. वीडियो में कई राउंड की फायरिंग देखी जा सकती है. गोली चलने के साथ ही कॉलेज में छात्रों के बीच अफरा-तफरी का माहौल हो गया. हॉस्टल में रहने वाले कुछ स्टूडेंट्स पर इस फायरिंग को अंजाम देने का आरोप लगाया गया है. फिलहाल पुलिस अधिकारी मामले की जांच में जुटे हुए हैं.
हालांकि कॉलेज परिसर में चुनाव को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. ताकि छात्रों को कोई दिक्कत न हो. साथ ही अधिकारी भी चुनाव के समय नज़र बनाए हुए हैं. बावजूद इसके फायरिंग कि इस घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं. इस समय ये वीडियो तेजी से शेयर किया जा रहा है. वीडियो में स्टूडेंट्स को एक खुले मैदान में इधर-उधर भागते हुए देखा जा सकता है. स्टूडेंट्स इस फायरिंग से काफी डरे हुए दिखाई दे रहे हैं.
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव