लखनऊ। अकबरनगर जैसे विध्वंस से आशंकित नागरिकों को सीएम योगी ने बड़ी राहत दी है। सीएम योगी ने आश्वासन दिया है कि पंतनगर, खुर्रम नगर और अबरार नगर में कुकरैल नदी के किनारे बने मकानों को नहीं गिराया जायेगा। सीएम ने कहा कि मौजूदा 35 मीटर की चौड़ाई काफी है, इस वजह से सीमा के भीतर कोई भी संरचना प्रभावित नहीं होगी। मुख्यमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है।
वहीं सरकार के इस फैसले से जनता खुश है। शनिवार और रविवार को विरोध प्रदर्शन कर रहे लोग सोमवार रात को ढोल-नगाड़ा बजाते हुए दिखे। स्थानीय लोगों ने सीएम योगी और बाबा गोरखनाथ के जयजयकारे लगाए। दरअसल लोग ध्वस्तीकरण पर रोक लगाने की मांग कर रहे थे। सरकार के फैसले से अब खुश हैं कि उनके घर नहीं तोड़े जायेंगे। इलाकों के बच्चों ने सोशल मीडिया पर सरकार से गुहार लगाई कि उनके घर को बचा लिया जाये। लोगों का कहना है कि बच्चों की मेहनत रंग लाई है।
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने कुकरैल नदी के उदगम स्थल अस्ती से लेकर गोमती नदी तक प्रवाह क्षेत्र में हुए अवैध निर्माण को ध्वस्त करने के आदेश दिए हैं। इसके बाद LDA ने अकबरनगर में बुलडोजर कार्रवाई की थी। अब पंतनगर, अबरार नगर, रहीमनगर और खुर्रमनगर में सर्वे करके नदी क्षेत्र में आने वाले घरों पर लाल निशान लगाए थे।
‘पंचर की दुकान खोले छात्र, डिग्री से कुछ नहीं होता’, बीजेपी विधायक का बेतुका बयान
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…